23.3 C
Bhind
February 11, 2025
Headlines Today 24
भिण्ड

जीवन का सच्चा मार्ग गुरु ही दिखाता है- गगन शर्मा

भारत विकास परिषद शाखा जागृति के तत्वावधान में गांधीनगर स्थित संत विवेकानंद विद्यालय में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प एवं जीवन रक्षक प्रणाली सीपीआर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर शैलेंद्र परिहार एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर बृजभान सिंह बघेल मंचासीन रहे।

उक्त कार्यक्रम में परिषद के सह कोषाध्यक्ष गगन शर्मा द्वारा गुरु शिष्य परंपरा पर विचार व्यक्त करते हुए कहा गुरुओं का महत्व हमारे जीवन में बहुत अधिक है। वे हमारे जीवन को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षक हमें सही और गलत के बीच का अंतर सिखाते हैं, जो हमें जीवन में सही रास्ते पर चलने में मदद करता है। वे हमें भविष्य के लिए तैयार करते हैं, जिससे हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।

डॉक्टर शैलेंद्र परिहार ने जीवन रक्षक प्रणाली सीपीआर के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया। उन्होंने पूरी प्रक्रिया का प्रदर्शन जरूरी उपकरणों के साथ किया। उन्होंने कहा यह एक ऐसी पद्धति है जिसके द्वारा मरते हुए व्यक्ति को बचाया जा सकता है। डॉ शैलेंद्र परिहार ने कहा कि मैंने संकल्प लिया है कि भिंड में ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को मैं सीपीआर के बारे में जागरूक करूंगा, जिससे वे किसी विपरीत परिस्थिति में इस प्रणाली का सही से प्रयोग कर सकें।

साथ ही साथ प्रशिक्षण देने के उपरांत बच्चों से भी सीपीआर तकनीक के बारे में सवाल जवाब किए एवं उनसे स्वयं भी सीपीआर प्रणाली का इस्तेमाल करने के लिए प्रशिक्षित किया गया।

कार्यक्रम में आठ प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं एवं आठ उत्कृष्ट शिक्षकों का फूलमाला श्रीफल सर्टिफिकेट एवं मैडल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से परिषद के वरिष्ठ सदस्य महेंद्र जैन, संत विवेकानंद विद्यालय के संचालक उपेंद्र मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष पवन जैन एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

सम्मानित होने वाले शिक्षक सुनीता शर्मा, पूजा शर्मा , मुस्कान खान , प्रबल सिंह राजावत, बृज किशोर सिंह, गौरव धाकरे।सम्मानित होने वाले छात्र गौरी, अनुराग, रागिनी, अनुष्का, अनन्या, राधिका रहे।

Headlines Today 24

Related posts

गुरु सदैव वंदनीय होते हैं, गुरु ने हमेशा विपदा से उबारा है: दिलीप

Headlines Today24

गौरी सरोवर के तट पर नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

Headlines Today24

डकैती की योजना बना रहा अंतर्राज्यीय चोर गिरोह पकड़ा, चोरी की 19 बाइक सहित करीब आधा दर्जन हथियार बरामद

Headlines Today24