परानिधेश भारद्वाज
भिण्ड। शहर के परेड चौराहे से रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले मार्ग को वर्ष 2010 में नगरपालिका द्वारा प्रस्ताव पारित कर कै. माधवराव सिंधिया रेलवे स्टेशन मार्ग नाम दिया गया था। लेकिन सड़क पुनर्निर्माण के समय वहां पर मार्ग के नाम का लगाया गया बोर्ड उखड़ गया। परंतु उसके बाद किसी ने इनको पुनः लगवाए जाने की सुध नहीं ली।
लेकिन भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ तरुण कुमार शर्मा द्वारा इसकी ओर नगरपालिका का ध्यान आकर्षित कराते हुए उन्हें मार्ग की शुरुआत सहित अन्य जगह पर मार्ग के नाम के बोर्ड और रेलवे स्टेशन पर स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा लगाए जाने की मांग करते हुये पत्र नगरपालिका को लिखा गया। जिसपर तुरंत कार्यवाही करते हुए स्व. माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर 30 सितंबर को यह बोर्ड नगरपालिका द्वारा लगवा दिये गये।
हालांकि इससे पहले भी उन्होंने तीन बार नगरपालिका को बोर्ड लगवाए जाने की मांग करए हुए पत्र लिखे लेकिन उनपर कोई कार्यवाही नहीं हुई। लेकिन नवगठित नगरपालिका ने उनकी इस मांग पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कै. माधवराव सिंधिया के नाम पर मार्ग बोर्ड लगवा दिये।
डॉ तरुण कुमार शर्मा का कहना है कि गुना-इटावा रेल परियोजना तत्कालीन केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया के प्रयासों से ही मंजूर हुई थी। इसलिए उनकी आदमकद प्रतिमा रेलवे स्टेशन पर स्थापित की जाना चाहिए। डॉ तरुण कुमार शर्मा ने कहा कि माधवराव सिंधिया ने जिले के विकास के लिए काफी कार्य किये हैं। वह हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करते रहते थे। अब उनके इस कार्य को आगे बढ़ाने का काम उनके सुपुत्र श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किया जा रहा है।
आपको बता दें कि डॉ तरुण शर्मा सिंधिया समर्थक नेता हैं और राजनीति में काफी सक्रिय रहते हैं। 2020 में वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। उनकी सक्रियता को द्वखते हुए भाजपा द्वारा उन्हें जिला उपाध्यक्ष बनाया गया।

