18 C
Bhind
November 7, 2025
Headlines Today 24
देशधर्मभिण्डमध्यप्रदेशराजनीति

इन सरकार की शरण में पहुंचे यह सरकार, यहां के मुख्यमंत्री ने पत्नी सहित की पूजा अर्चना, लोगों का कहना- कर्नाटक जैसी हार से बचने कर रहे मुख्यमंत्री पूजा-अर्चना

परानिधेश भारद्वाज

भिण्ड – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार शाम को भिंड जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध रावतपुरा धाम पहुंचे और रात्रि विश्राम के बाद सुबह सपत्नीक उन्होंने भगवान का पूजन अर्चन किया। कई पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उनकी पत्नी साधना सिंह द्वारा अभिषेक किया गया। इस दौरान रावतपुरा धाम के संत रविशंकर दास के साथ ही अनेक भाजपा नेता मोजूद रहे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इससे पहले भी कई बार रावतपुरा धाम पहुंचकर पूजन अर्चन कर चुके हैं बताते हैं कि जब भी मुख्यमंत्री को कोई संकट दिखाई देता है तो वह सप्त निक रावतपुरा सरकार की शरण में पहुंच जाते हैं और यहां पर पूजन अर्चन एवं अभिषेक करते हैं।

कयास लगाए जा रहे हैं कि कर्नाटक में भाजपा की करारी हार के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने एवं पुनः मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए रावतपुरा धाम पहुंचकर पूजन अर्चन कर रहे हैं।

Headlines Today 24

Related posts

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उत्कृष्ट विद्यालय में सम्पन्न हुई नशा मुक्ति कार्यशाला

Headlines Today24

आचार संहिता लगते ही पुलिस आई एक्शन में, वाहनों पर की यह कार्रवाई

Headlines Today24

कांग्रेस ने की 88 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, तीन विधानसभा के टिकिट बदले

Headlines Today24