18 C
Bhind
November 7, 2025
Headlines Today 24
भिण्ड

अवैध रेत परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर भारौली थाना प्रभारी की कार्रवाई

भारौली थाना प्रभारी अनीता गुर्जर ने की अवैध रेत परिवहन एवं ओवर लोडिंग के आधा दर्जन ट्रैक्टरों के विरुद्ध कार्यवाही।

भिण्ड, पवन शर्मा

भिंड। एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, एडिशनल एसपी कमलेश कुमार

खरपूसे के निर्देशन में अवैध उत्खनन एवं ओवर लोडिंग रेत परिवहन के विरुद्ध डीएसपी हेडक्वार्टर आकांक्षा जैन के मार्गदर्शन में अवैध रेत परिवहन एवं ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्यवाही करते हुए भारौली थाना प्रभारी अनीता गुर्जर एवं उनकी टीम द्वारा दिनांक 16.12.2022 को आजीमाता के पास 6 ट्रैक्टर ट्राली जब्त किए गए। जिनका क्रमांक क्रमश:

(1) महिन्द्रा 585 जिसका चैसिस नं. MBNAAIAGW00022 इंजन नं. NGJ6CBE0291 (2) महिन्द्रा 575 चेसिस | नं. MBNAAALXKJC00925 इंजन नं. RHC2MBA3675 (3) सोनालिका डीआई 35 जिसका इंजन नं. MZJSRI031330SM चैसिस नं. 3100FL1481025965F3 (4) महिन्द्रा 575 जिसका इंजन नं. RNM2GCA0829 चेसिस नं.MYNGAALDBNRM02922 (5) स्वराज 855 जिसका इंजन नं. 47.5004/SYN19935 चेसिस नं. WSCN61929946603 (6) महिन्द्रा 575 डीआई जिसका इंजन नं. NKC2MPE011 चेसिस नं. MBNAAALDUKJD01020 रेत से भरे अवैध एवं ओवर लोडिंग परिवहन करते हुए पाए जाने पर हमराह फोर्स की मदद से थाना लाया गया। बाद माइनिंग विभाग को सूचना देकर कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही में सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी भारौली उ.नि. अनीता गुर्जर, आर. 1240 गौरव, आर. 771 दिनेश सिंह सिकरवार, आर. 1303 मोहित, आर.चा. 659 विनय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Headlines Today 24

Related posts

संकट की घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है सरकार: पाठक एवं राजावत

Headlines Today24

भाजपा सरकार ने किसानो के साथ हमेशा ही अन्याय किया- रामशेष बघेल

Headlines Today24

ग्वालियर में समाज विशेष की महापंचायत की आहट, पुलिस ने जारी की चेतावनी, कोई भी दिखा तो होगी बड़ी कार्यवाही

Headlines Today24