23.6 C
Bhind
September 21, 2025
Headlines Today 24
मध्यप्रदेश

भाजपा की प्रेसवार्ता पर कांग्रेस का पलटवार, जैन समाज को कीर्ति स्तंभ की जगह भाजपा ने नही कमलनाथ सरकार ने दी- डॉ. भारद्वाज

भिण्ड। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर भाजपा की उपलब्धियों को गिनाया गया। इस दौरान भाजपा के राज्य मंत्री, बसपा से भाजपा में आए विधायक, जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। लेकिन भाजपा द्वारा बताए गए विकास कार्यों पर कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिए हैं।

भाजपा के द्वारा सोमवार को की गई प्रेसवार्ता पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने कहा झूठ बोलना भाजपा की पुरानी परंपरा रही है। चुनाव आते ही भाजपा नेताओं को झूठी घोषणा और नारियल फोड़ने की आदत बरसाती मेंढक की तरह बाहर निकलने जैसी हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा जैन समाज को जो कीर्ति स्तंभ की जगह 1 रुपये के हिसाब से मिली है वो भाजपा सरकार ने नहीं बल्कि कांग्रेस की 15 माह की सरकार के द्वारा 5 मार्च 2020 को कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पास करके दी गई है। अब भाजपा में बैठे तत्कालीन कांग्रेस और बसपा विधायक अब राज्यमंत्री ओपीएस भादौरिया और विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने भी कमलनाथ की तारीफ़ों के पुल बांधे थे। जिसकी समाचार पत्रों में खबर भी लगी थी। लेकिन दल बदलते ही दोनों नेता राजनीतिक फायदे के लिए अपना जमीर दबाकर भाजपा की झूठी तारीफ कर रहे हैं।

अनिल भारद्वाज ने कहा कि यदि सरकार नहीं गिरती तो नगर निगम होता भिण्ड– कांग्रेस के प्रवक्ता और भिण्ड जिला कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष अनिल भारद्वाज ने कहा निकाय चुनाव के चलते भाजपा नगर निगम का जुमला फेंक रही है। हकीकत ये है कमलनाथ सरकार में नगर निगम की प्लानिंग थी। लेकिन विकास भाजपा पर पचा नही इसलिए विधायक खरीदकर सरकार गिरा दी।

गौरी सरोवर के बृक्षों को काटकर प्राकतिक सुंदरता बिगाड़ी, अब किस मुंह से सुंदरता की बात कर रहे हैं विधायक– कांग्रेस प्रवक्ता ने सदर विधायक संजीव सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा गौरी सरोवर की सुंदरता की बात विधायक जी के मुंह से शोभा नही देती, जब बृक्ष काटे जा रहे थे तब आप कहां थे? बल्कि समाजसेवी पर्यावरण प्रेमी गौरी माँ की सुंदरता बचाने आगे आए तो उनपर केस लगा दिया।
जनता आपके विकास देख चुकी है। गुणवत्ताहीन करोड़ों रुपये की लागत से बनी सड़कें हफ्ते भर में रेत, गिट्टी चमकने वाली बनी है।
एक भी रोड ऐसी नही जँहा बिना कीचड़ और गड्ढे के आमजन निकल सके। गुणवत्ता हीन सीवर में लाखों का घोटाला हुआ और भिण्ड में बनने वाले बायपास भी प्लानिंग के तौर पर मंजूर किया जा रहा है जँहा पहले से ही भाजपा नेताओं और समर्थकों के द्वारा ओने पौने दामो में जमीन खरीदी कर ली है। अब बायपास बनाकर उनकी कीमत बढ़ाने की योजना चल रही है। जनता और जनता के विकास से भाजपा नेताओं का कोई सरोकार नहीं है।

Headlines Today 24

Related posts

ड्राइवर को औकात याद दिलाना शाजापुर कलेक्टर को पड़ा भारी, भेजा गया भोपाल

Headlines Today24

सीमित विकल्प ही देते हैं संकल्पों को जन्म: सिसोदिया

Headlines Today24

57 साल बाद यहां जीती कांग्रेस, भाजपा की लुटिया कैसे डूबी!

Headlines Today24