25.4 C
Bhind
November 6, 2025
Headlines Today 24
क्राइमभिण्ड

रक्षाबन्धन के दिन एक आरोपी से पकड़ी इतनी अवैध शराब

पवन शर्मा

भिण्ड। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार के निर्देशन में रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द रखी गई। इसी के साथ विधानसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु जिला भिण्ड में अवैध शराब, अवैध हथियार व गुण्डा बदमाशों पर लगातार कार्यवाही जारी है।

इसी तारतम्य में थाना प्रभारी थाना देहात निरी. सुधीर सिंह कुशवाह के नेतृत्व में रक्षाबंधन के दिन कल्याण भवन ग्राम मानपुरा से एक व्यक्ति के कब्जे से आरएस शराब की बोतल की एक पेटी जिसमे 12 बोतल 75 एमएल, अद्धी की 09 पेटी जिसमे हर पेटी मे 24 अद्धी, 375 एमएल की क्वाटर की पेटी जसमे हर पेटी में 48 क्वार्टर तथा आरएस की 04 पेटी हर पेटी में 12 बोतल, एमडी की 07 पेटी हर पेटी से 12 बोतल 750 एमएल की सहित अलग अलग प्रकार की अंग्रेजी शराब सहित कुल शराब की पेटी 39 तथा कुल 337.68 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई। जिसकी कुल कीमत करीब 04 लाख रूपये बताई जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। उक्त शराब तस्कर से शराब की तस्करी की खरीद फरोख्त व स्त्रोत के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है


उक्त सराहनीय कार्य में निरी सुधीर सिंह कुशवाह, उनि अजय यादव, उनि सुनील सिकरवार, प्रआर गुरूदास सोही, हरवीर सिंह, नीरज भदौरिया, आर ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अभिषेक गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Headlines Today 24

Related posts

इस नेता के नेतृत्व में होगा अनुसूचित जाति-जनजाति सम्मेलन, कई दलों के कार्यकर्ता थाम सकते हैं इस दल का दामन!

Headlines Today24

12.30 बजे तक मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनाव की तारीखें होंगीं आपके सामने!

Headlines Today24

बागेश्वर धाम महंत अगर चमत्कारी हैं तो मध्य प्रदेश का कर्जा माफ कर दिखाएं – नेता प्रतिपक्ष

Headlines Today24