परानिधेश भारद्वाज,
भिण्ड। काशी धर्म पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नारायणानंद तीर्थ जी महाराज रविवार दोपहर दो बजे परा गांव स्थित अमन आश्रम पहुंचेंगे। नारायण सेवा समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शंकराचार्य स्वामी नारायणानंद तीर्थ द्वारा भिण्ड जिले में ज्ञान की गंगा बहाई जाएगी। इस वर्ष परा गांव में स्थित अमन आश्रम में ही श्री राम कथा का आयोजन शंकराचार्य महाराज के श्रीमुख से किया जाएगा। इसके लिए आश्रम में तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
नारायण सेवा समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि भिण्ड वासियों केलिए यह बहुत ही सौभाग्य का विषय है कि इतने बड़े संत की विशेष कृपा भिण्ड जिले पर है और वह हर वर्ष जिलेवासियों को दर्शन देकर उनका जीवन धन्य करते हैं।
जिलेभर में गुरुजी के हजारों शिष्य हैं जिन्होंने शंकराचार्य महाराज से गुरु दीक्षा ली है। पूर्णिमा को सिवनी जिले के पिठेरा में स्थित माँ अन्नपूर्णा आश्रम में चातुर्मास सम्पन्न कर शंकराचार्य जी काशी स्थित आश्रम पहुंचे। यहां से पंजाब प्रांत पहुंचकर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया। अब शंकराचार्य महाराज रविवार को भिण्ड पहुंचकर यहां के भक्तों को आशीष प्रदान करेंगे। ऐसे में सभी भक्तगणों से कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में पधारकर शंकराचार्य जी के श्रीमुख से श्री राम कथा का रसामृत कर अपने जीवन को धन्य वनाने की अपील की है।

