18 C
Bhind
November 7, 2025
Headlines Today 24
देशभिण्डभोपालमध्यप्रदेश

भूख हड़ताल पर बैठे पार्षद को पुलिस-प्रशासन ने रात को जबरन हटाया

परानिधेश भारद्वाज,

भिंड जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 719 के सिक्स लेन निर्माण किए जाने की मांग को लेकर शनिवार को भूख हड़ताल पर बैठे पार्षद को पुलिस प्रशासन द्वारा देर रात को धरना स्थल से हटा दिया और बैनर पोस्टर निकाल दिए। भिण्ड नगरपालिका के वार्ड 6 से पार्षद दीपक शर्मा ने सिक्स लेन हाईवे के निर्माण की मांग को लेकर शनिवार से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल शुरू की थी। लेकिन पुलिस प्रशासन ने तानाशाही पूर्वक अनुमति ना होने का हवाला देते हुए जबरन दीपक शर्मा को धरने से उठा दिया।

दरअसल भिंड जिले से गुजरने वाले एनएच 719 पर लगातार हो रही मौतों के बाद इसे सिक्स लेन बनाने की मांग लंबे समय से चली आ रही है। जिसमें आम नागरिकों, समाजसेवियों के साथ ही संत समाज ने भी आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। इसी बीच भिण्ड नगरपालिका वार्ड नंबर 6 के पार्षद दीपक शर्मा भी सिक्स लेन हाईवे की मांग को लेकर सुभाष तिराहे पर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए।

दिन भर चले भूख हड़ताल धरने के बाद रात को तहसीलदार और पुलिस प्रशासन ने भूख हड़ताल पर बैठे पार्षद को टेंट ओर बेनर हटा कर जबरन धरने से हटा दिया। इस दौरान पार्षद ओर धरने पर बैठे लोगों और तहसीदार समेत पुलिस प्रसाशन के बीच तीखी बहस भी हुई। लेकिन तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस वालों ने बैनर हटा दिए और टेंट उखाड़ फेंका।

मामले में पार्षद दीपक शर्मा का कहना है कि वह शांतिपूर्वक भूख हड़ताल पर बैठे थे। ऐसे में सत्ताधारी नेताओं के दबाव में तहसीलदार और पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें जबरन बलपूर्वक गुंडागर्दी करते हुए हड़ताल से उठाया गया है। लेकिन हाईवे की मांग को लेकर उनकी यह भूख हड़ताल उनकी  लगातार जारी रहेगी।

Headlines Today 24

Related posts

गौरी सरोवर से मीट मंडी को हटाने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल

Headlines Today24

महिलाओं पर अत्याचार रोकने के लिए प्रत्येक बेटी को शिक्षित बनाने की आवश्यकता है- सुमन बीरेंद्र चतुर्वेदी

Headlines Today24

ड्राइवर को औकात याद दिलाना शाजापुर कलेक्टर को पड़ा भारी, भेजा गया भोपाल

Headlines Today24