23.2 C
Bhind
September 21, 2025
Headlines Today 24
क्राइमभिण्ड

दोस्त का कॉल आने पर झगड़े में पहुंचा युवक! गोली लगने से हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

परानिधेश भारद्वाज,

भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र में स्थित चंदनपुर में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शव को मोर्चरी में रखवाने से मना कर दिया। जिसको लेकर पुलिस और परिजनों के बीच तीखी झड़प भी हुई। इस बीच सिटी कोतवाली टीआई का बर्ताव बेहद ही असंवेदनशील नजर आया।


घटना के बाद जिला अस्पताल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही प्रभावित इलाके में भी पुलिस गस्त लगातार जारी है।


दरअसल मंगलवार देर शाम को भिंड शहर के अटेर रोड इलाके में चंदनपुर के पास गोलीबारी की सूचना सामने आई। जो सूचना मिली उसके अनुसार मौके पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं। बाद में जानकारी सामने आई कि गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई है। गोलीबारी का तत्कालीन कारण लड़की से छेड़छाड़ का विरोध बताया जा रहा है। लेकिन वहीं परिजन इसे पुरानी जमीनी रंजिश भी बता रहे हैं। परिजनों की माने तो युवक नीतेश जाटव के दोस्त नीरज अटल के साथ कुछ लोग झगड़ा कर रहे थे। ऐसे में उसका कॉल नीतेश के पास आया तो वह अपने दोस्त का पक्ष लेने मौके पर पहुंच गया। इसी बीच दूसरे पक्ष ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाना प्रारंभ दीं। जिसमें एक गोली नीतेश की पीठ से होकर सीने में जा धंसी। जिसको अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देखते ही देखते जिला अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई।


पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाने की बात कही गई तो परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। और उन्होंने गाली भरी भाषा का उपयोग कर दिया।

इस दौरान एडिशनल एसपी संजीव पाठक तो संयमित होकर परिजनों को समझाइश देते ही नजर आए। लेकिन परिजनों द्वारा गाली दिए जाते ही शहर कोतवाली थाना प्रभारी सत्येंद्र राजपूत एकदम से बिफ़र गए और उन्होंने परिजनों पर लगभग चढ़ाई कर दी। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें पीछे कर हालात को संभाला वरना सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ने तो माहौल को बिल्कुल खराब ही कर दिया था। गनीमती यह रही कि दोनों तरफ से लोग एक दूसरे को संभालते रहे। कोतवाली थाना प्रभारी को समझना चाहिए था कि संवेदनशील मामले में किस प्रकार से बर्ताव करना चाहिए। लेकिन गाली गलौज सुनते ही वह अपना आपा खो बैठे और माहौल को गर्म कर दिया। हालांकि बाद में परिजन शव को मोर्चरी में रखवाने पर राजी हुए। वही मामले में जब सीएसपी अरुण संध्या उईके से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।


भिण्ड में तत्कालीन घटनाक्रम में व्यक्ति पुरानी रंजिश के लोगों को भी फंसाने की कोशिश करते हैं। और कई बार पूरा घटनाक्रम ही बदल देते हैं। ऐसे में घटनाक्रम की पूरी सटीक एवं विस्तृत जानकारी पुलिस जांच के बाद ही सामने आ सकेगी।

Headlines Today 24

Related posts

यातायात पुलिस द्वारा की गई वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, अगर आपके वाहन भी हैं ऐसे तो सुधर जाएं अन्यथा हो सकती है कार्यवाही

Headlines Today24

भिण्ड में क्रैश हुआ एयरफोर्स का मिराज-2000, पायलट ने पैराशूट से कूदकर बचाई जान

Headlines Today24

थाना परिसर में हुआ शांति समिति बैठक का आयोजन

Headlines Today24