22.9 C
Bhind
September 12, 2025
Headlines Today 24
देशभिण्डमध्यप्रदेश

राहुल गांधी की सदस्यता समाप्ति पर नेता प्रतिपक्ष ने बताया प्रजातंत्र का काला दिन

परानिधेश भारद्वाज,

केरल राज्य के वायनाड से सांसद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि के मामले में कोर्ट द्वारा 2 साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी संसद सदस्यता समाप्त कर दी गई। राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किये जाने पर मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने बयान दिया है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि मोदी सरकार प्रजातंत्र का गला घोंटना चाह रही है। राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करके मोदी ने प्रजातंत्र समाप्त करने की इबारत लिख दी है। उन्होंने कहा कि न्यायालय द्वारा भी राहुल गांधी को अपील करने के लिए 1 महीने का समय दिया गया था। लेकिन मोदी सरकार ना तो न्यायालय का सम्मान करती है और ना ही प्रजातंत्र का सम्मान करती है।

डॉ गोविंद सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा राहुल गांधी से मोदी सरकार इतनी भयभीत है कि वह हर हथकंडे अपना कर राहुल गांधी के नेतृत्व पर हमला करने की कोशिश कर रही है। ऐसे में वह और कांग्रेस पार्टी इसकी घोर निंदा करते हैं। यही नहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि आज का दिन प्रजातंत्र के लिए काला दिन होगा।

Headlines Today 24

Related posts

पहली तेज बारिश में बने बाढ़ जैसे हालात, पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने वार्ड नं 1 में लिया जायजा

Headlines Today24

भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऐसे मनाया अनसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य का जन्मदिन

Headlines Today24

कांग्रेस ने की 88 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, तीन विधानसभा के टिकिट बदले

Headlines Today24