23.6 C
Bhind
September 21, 2025
Headlines Today 24
देशभिण्डमध्यप्रदेश

ड्रैगन बोट पुरुस्कार वितरण के साथ ही लॉन्च होगा मध्यप्रदेश पर्यटन पर आधारित गीत

भिण्ड/ शहर के गौरी सरोवर में चल रही तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर गीतकार राधे गोपाल यादव द्वारा लिखा गया मध्य प्रदेश पर्यटन गीत भी लांच किया जाएगा। गीतकार राधे गोपाल यादव द्वारा लिखे गए इस गीत को संगीत दिया है संगीतकार धर्मेंद्र सिंह भदोरिया ने एवं इसको अपनी आवाज से संजोया है गायक अश्मित कुशवाह ने। वहीं इस गीत के प्रस्तुतिकरण में इंदौर के कलाकार रूद्र प्रताप सिंह ने अपना योगदान दिया है।

यह गीत मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटकों को आमंत्रित करने के उद्देश्य से राधेगोपाल यादव ने किया है। वह चंबल में भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सुनिए गीत की लॉन्चिंग को लेकर क्या कह रहे हैं राधेगोपाल यादव-

Headlines Today 24

Related posts

अज्ञान रूपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश में ले जाने वाले प्रकाश पुंज हैं गुरु – एड. शैलेंद्र सांकरी

Headlines Today24

व्यक्ति से व्यक्तित्व का निर्माण करने वाला एकमात्र संगठन है अभाविप – अमन भारद्वाज

Headlines Today24

जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों में निकलेगा होलकर का चल समारोह- रामशेष बघेल

Headlines Today24