23.6 C
Bhind
September 21, 2025
Headlines Today 24
भिण्ड

बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के सदस्य रहे रमेश चौधरी का निधन

भिण्ड। गोहद विधानसभा के छरेंटा गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार अभय शर्मा के ताऊ कांग्रेस नेता रमेश चौधरी का गुरुवार को सुबह निधन हो गया। उनकी उम्र लगभग 70 वर्ष थी। उनका अंतिम संस्कार पैतिृक ग्राम छरैंटा में किया गया। मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र राघवेन्द्र चौधरी ने दी। वे अपने पीछे दो पुत्र राघवेन्द्र एवं राजीव शर्मा सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं।

रमेश चौधरी के निधन से छरेंटा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। लोगों का कहना है कि गांव ने एक शख्सियत को खो दिया है जो हमेशा उनके क्षेत्र के विकास के बारे में सोचते थे।
बता दें कि स्व. रमेश चौधरी शासन की बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के सदस्य भी रहे हैं। उनके निधन पर राजनेताओं, समाजसेवियों, पत्रकारों एवं गणमान्य नागरिकों ने शोक व्यक्त किया है।

Headlines Today 24

Related posts

गोपाष्टमी पर मंशापूर्ण गोकुलधाम गौशाला में जगतगुरु शंकराचार्य करेंगे आध्यात्मिक प्रवचन

Headlines Today24

टिकिट मिलने के बाद चौधरी राकेश सिंह यहां से 11 बजे शुरू करेंगे चुनाव कैम्पेन

Headlines Today24

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई महाराणा प्रताप की जयंती

Headlines Today24