23.6 C
Bhind
September 21, 2025
Headlines Today 24
भिण्डमध्यप्रदेश

18 से 20 साल के नवयुवक कर रहे थे बाइक चोरी, 5 युवक पुलिस गिरफ्त में

परानिधेश भारद्वाज

भिण्ड जिले की सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी गई 9 मोटरसाइकिलों के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई मोटरसाइकिलों में 3 सिटी कोतवाली क्षेत्र, एक देहात एवं एक गोहद थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी जबकि 4 मोटरसाइकिलों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनसे अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ की बात भी पुलिस द्वारा कही जा रही है।

पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे द्वारा लगातार हो रही मोटरसाइकिलों की चोरियों पर लगाम लगाने एवं चोरों को पकड़ने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद निशा रेड्डी नगर पुलिस अधीक्षक भिण्ड के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जितेंद्र मावई के नेतृत्व में एसआईटी टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह तोमर की संयुक्त कार्यवाही में 22 जून को मुखबिर की सूचना पर से भिण्ड शहर के अलग- अलग स्थान एमजेएस कॉलेज के पास, नम्बर 2 स्कूल के पास एवं गौरी किनारा से पांच मोटर साईकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिलें जब्त की गई।

बरामद की गई मोटरसाइकिलों की जानकारी-

1- दिनांक 14.06.22 को फरियादी अन्ताप खान निवासी राकेश चौधरी पेट्रोल पम्प के पास गौरी किनारा रोड भिण्ड ने उपस्थित थाना आकर अपनी मोटर सायकिल होण्डा लीवो 110 सीसी क्र. एमपी30एमएल0317 को किसी अज्ञात चोर द्वारा घर के दरवाजे के सामने से चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की जिस पर अपराध के 245/22 धारा 379 भादवि का कायम किया गया।

2- दिनांक 20.06.22 को फरियादी अवधेश सिंह भदौरिया निवासी मकान न 310 हाउसिंग कालोनी भिण्ड ने वाटरवर्क्स भिण्ड से मोटरसाईकिल हीरो रुपलेण्डर आईस्मार्ट लाल रंग की क्र. MP30ML 0814 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की जिस पर अपराध क्र.258/22 धारा 379 भादवि का कायम किया गया।

3- दिनांक 21.6.22 को फरियादी सुनील यादव निवासी अहिरन टोला पुरानी बस्ती भिण्ड ने उपस्थित थाना आकर किसी अज्ञात चोर द्वारा पर के सामने से टीव्हीएस अपाचे मोटर साईकल चोरी कर से जाने की रिपोर्ट की जिस की रिपोर्ट पर अपराध क्र.259/22 धारा 379 भादवि का कायम कर किया गया।

4- हीरो स्प्लेटर काले रंग की जिसका चैचिस नम्बर MBLHAW089KHM01978 थाना देहात जिला भिण्ड की,

5- बजाज प्लेटीना काले रंग की जिसका चैचिस नम्बर MD277AXXMWD27238 थाना गोहद

एवं 4 मोटरसाइकिलों की जानकारी अभी जुटाई जा रही है

बरामद की गई नौ मोटरसाइकिलों की कुल कीमत चार लाख पचास हजार रुपये की बताई जा रही है, जिनकी जानकारी इस प्रकार है-

  1. डिस्कवर 135 CC लाल काले रंग की जिसका चैचिस नम्बर MD2DSINZ2PCM74434
  2. टीव्हीएस अपाचे 160 CC सफेद रंग की जिसका चैचिस नम्बर MD634BE49HZB0373)
  3. हीरो आईस्मार्ट लाल रंग की जिसका चैचिस नम्बर MBLHA124CF9M02843
  4. हीरो एचएफ डिलेक्स काले रंग की जिसका चैचिस नम्बर एवं इन्जन नम्बर मिटाए हुए है।
  5. हीरो स्प्लेडर काले रंग की जिसका चैचिस नम्बर MBLHAW089KHMD1978
  6. हीरो पैशन प्रो लाल रंग की जिसका चैचिस नम्बर MBLHA10AWDGG08667
  7. बजाज प्लेटीना काले रंग की जिसका चैचिस नम्बर MD2A76AY5ARA69124
  8. बजाज प्लेटीना काले रंग की जिसका चैचिस नम्बर MD277AXXMWD27238
  9. होण्डा लीवो काले रंग की जिसका चैचिस नम्बर ME4/C713DG TO12264

टीम जिसके द्वारा कार्यवाही की गई- निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, एसआईटी टीम उपनिरी. रविन्द्र सिंह तोमर, उपनिरी अतुल भदौरिया, उपनिरी आलोक तोमर, प्रधान आर सतेन्द्र सिंह, आर दीपक सिंह, आर अभिषेक सिंह एवं थाना सिटी कोतवाली के उपनिरी आशीष यादव, उपनिरी रवि तोमर, सउनि रघुवीर सिंह, सउनि नरेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान आर. अवधेश चौहान, प्रधान आर. जितेन्द्र यादव, प्रधान आर त्रिवेन्द्र सिंह, प्रधानआर कमल सिंह, प्रधान आर गौरव मिश्रा, आर. गिर्राज यादव, आर. सुशील शर्मा, आर. चालक अभिषेक शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Headlines Today 24

Related posts

मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री की गाड़ी हुई भीषण दुर्घटना का शिकार, गाड़ी बुरी तरह डैमेज, ट्रैक्टर भी दो हिस्सों में बंटा, मंत्री का अस्पताल में चल रहा इलाज

Headlines Today24

खुद को सिंधिया समर्थक बताने वाले कथित भाजपा नेता हरवीर सिंह के घर पहुंची सीबीआई, शहर और गांव के घरों में पहुंची सीबीआई

Headlines Today24

जो भक्त सच्चे मन से शिव की आराधना करता है उसे शिवलोक की प्राप्ति होती है: योगेश्वरानंद महाराज

Headlines Today24