23.6 C
Bhind
September 21, 2025
Headlines Today 24
भिण्ड

मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का शिक्षकों ने किया सम्मान

विगत 25 मई को माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। जिसमें छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश की मेरिट में भी स्थान प्राप्त किया है। छात्रा आशा शर्मा ने जिले में टॉप किया है।

छात्रा आशा ने संजीव सेंगर सर पर रसायन और संजय दत्त शर्मा सर पर हिंदी की कोचिंग ली थी। जिसके लिए हाउसिंग कॉलोनी स्थित कोचिंग संस्थान में संजय दत्त शर्मा, संजीव सेंगर और उमेश वर्मा के द्वारा छात्रा का सम्मान किया गया । सम्मान समारोह में केमिस्ट्री, बायोलॉजी और हिंदी के 90 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 70 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर, माला पहनाकर और उपहार देकर सम्मानित किया गया।

संजीव कुमार सेंगर के संस्थान सेंगर साइंस एकेडमी से 25 विद्यार्थियों ने 90 से अधिक अंक प्राप्त किए वहीं एच फोर हिंदी नाम से संजय दत्त शर्मा द्वारा स्थापित शैक्षणिक प्लेटफार्म से 90 से अधिक अंक 35 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए और इस प्लेटफार्म से पहली ही साल दो विद्यार्थियों ने जिले की मेरिट में जगह बनाई है।
कार्यक्रम में आशा शर्मा, खुशी बाथम, कशिश सगर, नीतू बघेल, स्नेहा पुरोहित, पलक शर्मा सहित 70 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे। संजय ने अंत में कहा कि रिजल्ट से नाखुश विद्यार्थी पुनर्गणना भी करा सकते हैं। शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। शिक्षक संजय दत्त शर्मा स्वयं भी कक्षा 12 वीं में मध्य प्रदेश टॉपर रहे है।

Headlines Today 24

Related posts

समग्र ग्राम विकास की अवधारणा लेकर बनाएं कार्य योजना: संभाग समन्वयक

Headlines Today24

1000 करोड़ की लागत से होगा बरासों तीर्थ क्षेत्र का विकास, 400 करोड़ में बनेगा अत्याधुनिक सुमेरु पर्वत

Headlines Today24

12.30 बजे तक मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनाव की तारीखें होंगीं आपके सामने!

Headlines Today24