25.1 C
Bhind
September 20, 2025
Headlines Today 24
देशमध्यप्रदेशराजनीति

महाराष्ट्र में अघाड़ी गठबंधन की बेचैनी पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान

ग्वालियर / परानिधेश भारद्वाज

महाराष्ट्र में इस समय जबरदस्त राजनैतिक उथल-पुथल मची हुई है। एक ओर जहां शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे कई विधायकों के साथ गुजरात में डेरा डाल चुके हैं और विधायकों से शिवसेना के लोगों का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। ऐसे में आघाडी गठबंधन की बेचैनी बढ़ गई है। इस बेचैनी के बढ़ने का एक और कारण है कि राज्यसभा और विधान परिषद में जमकर क्रॉस वोटिंग हुई। शिवसेना नेता संजय राऊत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर कुछ विधायकों से संपर्क ना होने की बात तो स्वीकारी लेकिन यह भी कहा कि सरकार को कोई खतरा नहीं है।

महाराष्ट्र सरकार में चल रही उथल पुथल को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान भी सामने आया है। आंधिया ने कहा कि उनका बहुत पुराना रिश्ता महाराष्ट्र के साथ रहा है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि महाराष्ट्र में बनी अघाड़ी सरकार अपने आप में ही विचलित हो चुकी है। इनमें ना तो विचारधारा है, ना सिद्धांत है, ना सोच है और ना ही आगे की कार्यशैली है। यह केवल सत्ता और कुर्सी पकड़ने की चिंता और भूख के आधार पर यह अघाड़ी सरकार बनी है। सरकार में यह दरार आज से नहीं बल्कि अघाड़ी बनने के दिन से स्थापित हो चुकी है। और अब विधान परिषद के चुनाव के बाद खलबली मच चुकी है। न तो यह स्थिर है, ना हीं वो स्थिर है और ना ही तीसरा दल स्थिर है। इनमें आपस में न तालमेल है और ना ही विचारधारा है और ना ही जनता का विकास करने की चिंता है तो यह स्थिति जरूर उत्पन्न होगी।

सिंधिया ने कहा हम एक स्थिर राज्य के पक्ष में है अगर वो संभाले, नहीं तो हटे। उन्होंने कहा कि अब जिम्मेदारी उनकी है कि स्थिर सरकार महाराष्ट्र में स्थापित हो। हम केवल स्थिर सरकार पर विश्वास रखते हैं और हमारी केंद्र में स्थिर सरकार है और राज्य में भी स्थिर सरकार है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सरकार के नेता शरद पवार ही भाजपा नेता फड़ नवीस की प्रशंसा कर रहे हैं कि वह जनता से मेल मिलाप रखते हैं।
बाइट – ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री

ग्वालियर में योग दिवस के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही कभी उनके धुर विरोधी रहे जय भान सिंह पवैया अभी उनके पास में ही मौजूद रहे साथ ही वरिष्ठ भाजपा नेता अनूप मिश्रा जी साथ में रहे तीनों ने मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

जयभान सिंह पवैया ने भी बयान देते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस और शिवसेना ने मुंह की खाई है। पवैया ने उद्धव सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिवसेना की सरकार विधायकों का विश्वास खो गई है। हम अपनी ओर से कुछ नहीं कर रहे, कुनबा उनका बिखर रहा है। हम महाराष्ट्र को राजनीतिक संकट में नहीं डालना चाहते हैं। महाराष्ट्र की सरकार का पतन अब उनके ही कुनबे के द्वारा होने वाला है।

Headlines Today 24

Related posts

इतने हजार लोगों को एक साथ मिला रोजगार, ग्वालियर में सिंधिया ने सौंपे नियुक्ति प्रमाणपत्र

Headlines Today24

कटारे से लोधी बने पूर्व विधायक हेमंत! सद्भावना रैली के बाद हुई सभा में कही यह बड़ी बात

Headlines Today24

ब्रिटेन पर भारत की शानदार जीत

Headlines Today24