25.8 C
Bhind
November 6, 2025
Headlines Today 24
भिण्ड

भिण्ड में हुई आधुनिक मशीनों से लैस सर्व सुविधा युक्त पार्लर की शुरुआत

पवन शर्मा,

भिण्ड शहर में पहली बार एक सर्व सुविधा युक्त पार्लर की शुरुआत बुधवार को हुई है। संचालक नवीन शर्मा द्वारा किसी बड़ी हस्ती को ना बुलाते हुए अपने माता-पिता के हाथों से इसका उद्घाटन करवाया। उनका कहना है कि माता-पिता से बढ़कर कोई नहीं होता और उनके ही आशीर्वाद से इसकी शुरुआत हो रही है।
यह पार्लर आधुनिक विदेशी मशीनों से लैस है, साथ ही इसमें गोआ एवं मुंबई से आये प्रशिक्षित स्टाफ के द्वारा ही कार्य किया जायेगा। इसमें महिला एवं पुरुषों के लिये पार्लर की सुविधा रहेगी।

विकसित शहरों की तरह भिण्ड शहर में कोई भी ऐसा पार्लर नहीं था जो सर्व सुविधा युक्त हो और जिसमें आधुनिक मशीनों का उपयोग किया जा रहा हो। इसी को ध्यान में रखते हुए नवीन शर्मा द्वारा ऊषा कॉलोनी स्थित सिटी सेंटर स्कूल के सामने एक भव्य आधुनिकतम पार्लर की शुरुआत की गई है। जिसमें हेयर कटिंग से लेकर HD मेकअप, ब्राइडल मेकअप, एयर ब्रश मेकअप, फेशियल, मसाज एवं सभी प्रकार के ब्यूटी वर्क किया जायेगा।

Headlines Today 24

Related posts

भाविप महिला शाखा जागृति की महिलाओं ने लगाए पौधे

Headlines Today24

भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर पुष्प चढ़ाकर अर्पित की श्रद्धांजलि

Headlines Today24

12.30 बजे तक मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनाव की तारीखें होंगीं आपके सामने!

Headlines Today24