23.2 C
Bhind
September 21, 2025
Headlines Today 24
भिण्ड

द केरला मूवी देखकर महिलाओं और बच्चियों को लेनी चाहिए सीख – विश्व प्रताप

पवन शर्मा,

भिण्ड। मंगलवार को भाजपा के युवा विश्वप्रताप सिंह उर्फ विष्णु राजावत ने शारदा सिनेमा में महिला शक्ति को द केरला मूवी दिखा कर भिंड जिले की बेटियों को जागरुक होने का संदेश दिया है। उनके द्वारा पूरा हॉल बुक किया गया और बड़ी संख्या में महिलाओं को मूवी दिखाई गई। विष्णु ने कहा कि मूवी दिखाने का उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चियों को जागरूक करने का है ताकि वह इस प्रकार के धर्म परिवर्तन के प्रोपेगैंडा फैलाने वाले लोगों से सावधान रहें।

इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सरोज जोशी एवं भाजपा महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी ज्योति बोहरे ने कहा है कि मैं छोटे भाई विष्णु राजावत को तहेदिल से धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने भिंड जिले की मातृशक्ति को और बच्चियों को जागरूक करने का काम किया है। निश्चित ही भिंड जिले की बच्चियां द केरला मूवी में घटित घटनाओं को देख कर किसी भी अनजान व्यक्ति के झांसे में नहीं आएंगी। वह माता पिता के सिखाये संस्कारों पर चलेंगी।

Headlines Today 24

Related posts

नेशनल हाईवे को सिक्स लेन की मांग के लिए आंदोलन को लेकर शनिचरा पर हुई संत समाज की बैठक

Headlines Today24

लाड़ली बहना योजना से पहले हड़ताल पर बैठी बहिनों की सुनवाई करें शिवराज – भारद्वाज

Headlines Today24

इस पूर्व विधायक ने भाजपा सरकार पर किया जोरदार हमला, डंपर, व्यापम, पटवारी घोटालों को बताया शर्मनाक

Headlines Today24