23.6 C
Bhind
September 21, 2025
Headlines Today 24
ग्वालियरदेशभिण्डमध्यप्रदेश

ग्वालियर से भिण्ड इटावा सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, मिली इस ट्रेन की सौगात

पवन शर्मा / परानिधेश भारद्वाज

भिंड। लोगों के द्वारा ग्वालियर-भिण्ड-इटावा ट्रैन मार्ग पर लंबे समय से लोकल ट्रेन चलाये जाने की मांग की जा रही थी। जिसका इंतजार अब खत्म हुआ। कुछ समय पूर्व मील आश्वासन को पूरा करते हुए भिंड रेलवे स्टेशन से ग्वालियर-भिंड-इटावा मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मेमू ट्रेन में करीब 450 यात्री सफर कर सकेंगे। इस मेमू ट्रेन का ग्वालियर से इटावा तक का 60 रुपए किराया होगा जबकि ग्वालियर से भिण्ड के बीच का किराया 45 रुपये होगा। झांसी डीआरएम आशुतोष ने बताया कि अभी मेमू ट्रेन का एक ही चक्कर होगा, लेकिन जल्द ही दो पैसेंजर ट्रेनों को भी मेमू ट्रेन में बदला जाएगा। मेमू ट्रेन चलने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। इस नई मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के दौरान कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे।

यह मेमू ट्रैन ग्वालियर से शाम 5.30 बजे चलकर 20.13 पर भिण्ड एवं 21.30 बजे इटावा पहुंचेगी। इसी प्रकार इटावा से सुबह 7.10 बजे रवाना होकर 8.05 बजे भिण्ड एवं 11.30 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। बीच के सभी स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकेगी जिसमें अधिकांश स्टेशन पर इसका हॉल्ट 1 मिनिट का रहेगा।

इसके साथ ही भिण्ड रेलवे स्टेशन पर एकीकृत इलेक्ट्रॉनिक सूचना प्रणाली एवं कोच डिस्प्ले बोर्ड का भी शुभारंभ किया गया।

आपको बात दें कि कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग्वालियर-भिण्ड-इटावा रेलखंड के विद्युतीकरण होने के बाद वर्चुअली इसका उदघाटन किया गया था।

बाइट- आशुतोष, डीआरएम झांसी।

Headlines Today 24

Related posts

संजय राउत पर कसेगा ईडी का शिकंजा! 1034 करोड़ रुपये के जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया गया

Headlines Today24

इस मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया भारत के लिए भगवान का वरदान, हजारों की सभा में पढ़े प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ में कसीदे

Headlines Today24

पुरानी पेंशन बहाली के लिए सभी NPS प्राप्त कर्मचारियों को संयुक्त आंदोलन में साथ आने की अपील की

Headlines Today24