25.4 C
Bhind
November 6, 2025
Headlines Today 24
भिण्ड

इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेसियों ने किया उन्हें नमन

परानिधेश भारद्वाज,

भिण्ड/ शहर जिला कांग्रेस और नगर कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती के अवसर पर इटावा रोड स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में बोलते हुए कांग्रेस शहर अध्यक्ष डॉ राधेश्याम शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी को नमन करते हुए कहा कि पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांटने वाली देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल में बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया। श्रीमती इंदिरा गांधी शुरू से ही स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रहीं। बचपन में उन्होंने ‘बाल चरखा संघ’ की स्थापना की और असहयोग आंदोलन के दौरान कांग्रेस पार्टी की सहायता के लिए 1930 में बच्चों के सहयोग से ‘वानर सेना’ का निर्माण किया। सितम्बर 1942 में उन्हें जेल में डाल दिया गया। 1947 में इन्होंने गाँधी जी के मार्गदर्शन में दिल्ली के दंगा प्रभावित क्षेत्रों में कार्य किया। सन 1974 में भारत ने सफलतापूर्वक एक भूमिगत परमाणु परीक्षण राजस्थान के रेगिस्तान में बसे गाँव पोखरण के करीब किया। शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए परीक्षण का वर्णन करते हुए भारत दुनिया की सबसे नवीनतम परमाणु शक्तिधर बन गया। उनके नेतृत्व में देश एक खाद्य निर्यातक बन गया। उस उपलब्धि को अपने वाणिज्यिक फसल उत्पादन के विविधीकरण के साथ हरित क्रांति के नाम से जाना जाता है। इसी समय दुग्ध उत्पादन में वृद्धि से आयी श्वेत क्रांति से खासकर बढ़ते हुए बच्चों के बीच कुपोषण से निपटने में मदद मिली। ‘खाद्य सुरक्षा’, जैसे कि यह कार्यक्रम जाना जाता है, 1975 के वर्षों तक श्रीमती गांधी के लिए समर्थन की एक और स्रोत रही।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, पान सिंह सुमन, नईम पठान, विजय दैपुरिया, गंगाराम जाटव, बलराम जाटव, दर्शन सिंह तोमर, संजीव बरुआ, प्रदीप भदोरिया, छोटे सिंह नरवरिया, पार्षद आनंद शाक्य, रामप्रकाश जाटव, हिम्मत सिंह, हरिऔद, देवेंद्र सिंह, गोपाल राजावत, सुखप्रीत मिश्रा, गोविंद राजावत, अभिषेक शर्मा, कुलदीप भारद्वाज, अनूप शर्मा, अशोक गुप्ता, मोहम्मद इरफान, सोनू सिंह राजावत, दुष्यंत सिंघई, सेलू कौशल आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Headlines Today 24

Related posts

मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह, मतदान केंद्रों के बाहर लगी महिला पुरुषों की लंबी लाइन, कलेक्टर एसपी कर रहे मतदान केंद्रों का दौरा

Headlines Today24

भिण्ड में हुआ पहला सीटी गाइडेड पिगटेल इंसर्शन ऑपरेशन, बिना चीरफाड़ निकाला लिवर और फेफड़ों से मवाद

Headlines Today24

भाविप महिला शाखा जागृति की महिलाओं ने लगाए पौधे

Headlines Today24