18 C
Bhind
November 7, 2025
Headlines Today 24
ग्वालियरदेशराजनीति

मोदी और भाजपा चाहते हैं चीन एवं रूस वाला लोकतंत्र- दिग्विजय सिंह

परानिधेश भारद्वाज,

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ग्वालियर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कि

या अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिग्विजय सिंह ने जमकर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है। 7 साल से मोदी सरकार के केवल जुमले चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने अडानी कंपनी में लगे 20 हजार करोड़ रुपए के बारे में पूछ लिया कि वह किसके हैं। इस काले धन पर जेपीसी बनाकर जांच क्यों नहीं की जा रही? अडानी की कंपनियों में जो पैसा लगा था उसमें विदेशी लोगों यहां तक कि चाइना का भी पैसा लगा था।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि वर्ष 2021 में स्विस बैंक में सबसे ज्यादा 30 हजार करोड रुपए भारतीयों द्वारा जमा कराए गए हैं। मोदी जी कहते हैं कि मैं ना खाऊंगा ना खाने दूंगा लेकिन अब उनका कहना है कि मैं ही खाऊंगा और अपने लोगों को खिलाऊंगा। दिग्विजय सिंह ने कहा कि आप चाहे कितना भी प्रताड़ित कर लो लेकिन वह पीछे हटने वाले नहीं हैं।

अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिग्विजय सिंह ने जातिगत कार्ड खेलते हुए कहा कि मोदी ओबीसी को बदनाम कर रहे हैं। ओबीसी का एक भी आदमी पैसा लेकर नहीं भागा केवल मोदी के करीबी लोग चोरी करके भागे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी और भाजपा चीन और रूस वाला लोकतंत्र चाहते हैं।

सूरत कोर्ट से राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई जाने के मामले में दिग्विजय सिंह ने ज्यूडिशियल सिस्टम पर सवालिया निशान खड़े किए हैं! उन्होंने कहा कि मैं न्यायपालिका का सम्मान करता हूं। लेकिन जिस तरह से राहुल गांधी के केस में तेजी दिखाई गई है उससे फैसले पर सवाल खड़े होते हैं। क्योंकि जिस जज ने उनके खिलाफ फैसला सुनाया है, मैंने सुना है कि उसे तत्काल प्रमोशन दे दिया गया है।

Headlines Today 24

Related posts

भाजपा को घेरने कांग्रेस ने आयोजित की बैठक, आपसी फूट की भेंट चढ़ गई मीटिंग

Headlines Today24

भिण्ड के इस क्रिकेटर को फिर से मिली बड़ी जिम्मेदारी

Headlines Today24

यहां आम आदमी पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत, इस रिटायर्ड फौजी ने भारी जनबल के साथ पेश की अपनी दावेदारी

Headlines Today24