18 C
Bhind
November 7, 2025
Headlines Today 24
देशभिण्डमध्यप्रदेशराजनीति

भाजपा नेता जनपद उपाध्यक्ष ने की बेहद शर्मनाक हरकत, पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा हाल ही में भिण्ड जिलाध्यक्ष के रूप में देवेंद्र नरवरिया की नियुक्ति की है। ऐसे में वह नियुक्ति के बाद बुधवार को पहली बार जिले में आये तो उनके स्वागत में जगह जगह बैनर पोस्टर लगाए गए। लेकिन कुछ लोगों को यह रास नहीं आया। ऐसे ही एक भाजपा नेता जिला कार्यसमिति सदस्य, मेहगांव जनपद के उपाध्यक्ष शैलेन्द्र भदौरिया का एक असंवेदनशील और अभद्रता पूर्ण मामला सामने आया है। जिसमें उनके द्वारा बुधवार रात मालनपुर स्थित टोल प्लाजा पर बेहद ही अशोभनीय एवं आपत्तिजनक कृत्य करते हुए नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया के पोस्टर को फाड़कर उसपर पेशाब कर दी। इस दौरान यह नजारा टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

आपको बता दें कि भिण्ड जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष के पद पर देवेंद्र नरवरिया की ताजपोशी की गयी है और बुधवार को उनका प्रथम आगमन था। जिसके स्वागत के लिए जगह जगह होर्डिंग लगाए गए थे। ऐसा ही एक होर्डिंग मालनपुर टोल टैक्स बैरियर पर लगाया गया था जिसमें देवेन्द्र नरवरिया के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के फोटो थे।
होर्डिंग को देखकर भाजपा जनपद उपाध्यक्ष ने होर्डिंग को नीचे गिराया और उसपर पेशाब करने लगे। भाजपा नेता की इस हरकत को देखकर आसपास मौजूद लोगों का सिर भी शर्म से झुक गया। चूंकि भाजपा नेता द्वारा टोल बूथ पर ही यह शर्मनाक हरकत की गई जिससे घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। देखिये वीडियो…

बड़ा सवाल तो यह है कि एक जनप्रतिनिधि ही इस तरह का व्यवहार करेगा तो आमजन उससे क्या उम्मीद करेगा।

मामला जैसे ही भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए इस भाजपा नेता को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया।

भाजपा संगठन द्वारा की गई अनुशासनात्मक कार्यवाही
Headlines Today 24

Related posts

भिंड दतिया लोकसभा का प्रभारी यादव और सह प्रभारी बने पाठक, विष्णु एवं प्रिंस

Headlines Today24

बाल मेले में बच्चों के साथ ही बड़ों ने भी जमकर लिया खानेपीने और खेलों का आनंद

Headlines Today24

रिटायर्ड शिक्षक ने 2018 में किया था देहदान, मरणोपरांत परिजनों ने सौंपा मेडिकल कॉलेज को

Headlines Today24