22 C
Bhind
November 10, 2025
Headlines Today 24
धर्मभिण्ड

भगवान परशुराम जन्मोत्सव एवं चल समारोह को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

भिण्ड,पवन शर्मा

22 अप्रैल को भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर शहर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा

भिण्ड,ब्यूरो। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव एवं चल समारोह को लेकर गुरुवार को बिहारी बाल मंदिर स्कूल में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन बिहारी बाल मंदिर स्कूल के संचालक एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजेश शर्मा के सहयोग से समस्त ब्राह्मण समाज द्वारा किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ हरविलास शर्मा द्वारा की गई। इस बैठक में भगवान परशुराम के चल समारोह की रूपरेखा बनाई गई एवं निर्णय लिया गया कि इस बार 22 अप्रैल 2023 को अक्षय तृतीया के सुअवसर पर जिलेभर में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव एवं चल समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा।

शहर में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी, जिसमें जिलेभर के सर्वसमाज के लोगों के सम्मिलित होने की ब्राह्मण समाज द्वारा लगातार अपील की जा रही है। बैठक में सभी विप्र समाज के लोगों ने चल समारोह को सफल बनाने को लेकर अपनी अपनी राय रखी एवं सभी समाजों के लोगों से अपील की है कि भगवान परशुराम जी के चल समारोह एवं जन्मोत्सव को भव्य एवं सफल बनायें।

इस दौरान बैठक में मनोज देपुरिया, माधवराम शर्मा, संदीप मिश्रा, विकास शर्मा, गणेश भारद्वाज, अनिल भारद्वाज, राजेश दुबे, कल्लू बाजपेयी, अतुल पाठक, राजीव बरुआ, देवेश शर्मा, आशुतोष शर्मा, दीपू दुबे, पुनीत शर्मा, कुलदीप शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में विप्र बंधु उपस्थित थे।

Headlines Today 24

Related posts

न्याय सभी के लिए ही हमारा मूल मंत्र है- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण

Headlines Today24

सतत प्रयासों से ही सफलता मिलती है- डॉ उमा शर्मा

Headlines Today24

भारत में हैं कुल चार उदासीन आश्रम, यहां का कुंडेश्वर मंदिर उनमें से एक

Headlines Today24