23.9 C
Bhind
July 15, 2025
Headlines Today 24
Uncategorizedक्राइमभिण्ड

बैंक से पीछा कर चुराए 5 लाख 50 हजार रुपए, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए संदेही आरोपी

दतिया जिले के सेंवढ़ा में स्थित बैंक से रुपये निकालकर अमायन पहुंचे ठेकेदार अरविंद गुर्जर के 5 लाख 50 हजार रुपये बैंक से ही पीछा कर रहे तीन युवकों ने उस समय पर कर दिए जब वह बाइक को किनारे रखकर जिस व्यक्ति को रुपये देने थे उसे बुलाने चला गया। पीड़ित अरविंद गुर्जर के मुताबिक वह ठेकेदारी का काम करता है और उसने किसी को देने के लिए साढ़े पांच लाख रूपये सेंवढ़ा स्थित बैंक शाखा से निकाले और मोटरसाइकिल की डिग्गी में रुपये रखकर अमायन आ गए। बैंक से रुपये निकाले जाने के दौरान तीन युवक उसके पीछे लग गए। बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो इन लड़कों की तस्वीर कैमरे में साफ दर्ज दिखाई दी। इन्होंने बैंक में कोई ट्रांजेक्शन तो नहीं किया बल्कि संदिग्ध रूप से इस ठेकेदार की रेकी करते दिखाई दिए। अरविंद गुर्जर ने रुपये मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखकर अमायन आ गया। पीड़ित के मुताबिक उसने सेंवढ़ा से चलकर मोटरसाइकिल सीधी अमायन रोकी और जिसको रुपये देने थे उसको बुलाने चला गया। उसे बिल्कुल भी इस बात का इल्म नहीं था कि कोई उसका पीछा कर रहा है। वह जैसे ही वापस आया एयर रुपये देने के लिए उसने डिग्गी खोली तो उसमें रुपये ना देख अरविंद के होश उड़ गए। होश संभालने के बाद वह अमायन थाना पहुंचा और पूरी घटना थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह को बताई। जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने बैंक से भी संपर्क किया तो संदेही आरोपियों की फुटेज उन्हें मिली। अब पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। आरोपियों में लाल मास्क लगाए युवक दिखाई दे रहा है, जबकि एक बच्चा उसके पास में खड़ा दिखाई दे रहा है। पुलिस ने सभी से अपील की है कि यदि संदेहियों के बारे में किसी को कोई जानकारी हो या कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित कर पुलिस की मदद करें।

 

Headlines Today 24

Related posts

गौ पूजन से शुरू हुआ संस्कृति सप्ताह, तीसरे दिन लिया बुजुर्गों का आशीर्वाद

Headlines Today24

यातायात पुलिस के साथ NCC कैडेट्स एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने फूल देकर वाहन चालकों से की यह बड़ी अपील

Headlines Today24

भगवान परशुराम चल समारोह में सहयोग करने वालों एवं श्रृद्धालुओं का जताया आभार

Headlines Today24