18 C
Bhind
November 7, 2025
Headlines Today 24
भिण्डमध्यप्रदेश

पाठक को बनाया गया नगरीय निकाय चुनाव का प्रभारी


भिंड/भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी 17 नगर पालिका एवं 29 नगर परिषद के चुनाव हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार द्वारा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक को जिला शहडोल के जयसिंहनगर नगर परिषद का चुनाव प्रभारी बनाया गया है।
पाठक ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने उनके ऊपर जो भरोसा जताया है वह उसपर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने नई जिम्मेदारी सौंपने के लिए शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद प्रकट किया। अतुल पाठक ने कहा कि उनपर विश्वास जताने के लिए वह शीर्ष नेतृत्व का आभार और धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। उन्होंने कहा मुझे खुशी है कि पार्टी ने मुझे यह जिम्मेदारी दी है और शीर्ष नेतृत्व के विश्वास पर मैं खरा उतरूंगा।
पाठक को प्रभारी बनाये जाने पर भाजपा जिला मंत्री उपेंद्र राजोरिया, युवा मोर्चा जिला प्रभारी कुलदीप यादव, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अशफाक खान, युवा मोर्चा पूर्व कार्यसमिति सदस्य आकाश पुरोहित, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हृदेश पुरोहित- वैभव चतुर्वेदी, जिला मंत्री राजीव मिश्रा, सोशल मीडिया प्रभारी सरजन नरवरिया, युवा मोर्चा सुरपुरा मंडल अध्यक्ष नीरज पांडे, मेहगांव मंडल अध्यक्ष अश्विन त्यागी आदि नेता गणों ने बधाई दी है।

Headlines Today 24

Related posts

क्विज प्रतियोगिता में स्नेहा रही प्रथम , राधिका चतुर्वेदी और नीतू बघेल ने हासिल किया दूसरा और तीसरा स्थान

Headlines Today24

वोटर्स पर पकड़ बनाने जमकर पसीना बहा रहे युवा नेता

Headlines Today24

केंद्र एवं राज्य सरकार की विकास जन कल्याण योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए कार्य करें जन प्रतिनिधि: कमला देवी शर्मा

Headlines Today24