परानिधेश भारद्वाज
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने भिंड जिले में चल रही पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया में धांधली की संभावना का आरोप लगाते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह को पत्र लिखकर जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा गोपनीयता के नाम पर प्राप्त मतों और कंप्यूटर में की गई फीडिंग में अंतर बताते हुए जिला पंचायत मतगणना की जांच कर उचित कार्यवाही किये जाने के लिए मांग की है। उन्होंने लिखा है कि प्राप्त मतों को प्रत्याशियों को नहीं बताया जा रहा है और कंप्यूटर में फीडिंग के समय उन में गड़बड़ी की जा रही है। उन्होंने परिणाम घोषित होने से पूर्व चुनाव आयुक्त को मामले में संज्ञान लेने की अपील की है।
दरअसल नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के दूसरे चरण की मतगणना के दौरान एक पत्र राज्य निर्वाचन आयुक्त बी पी सिंह के नाम लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि गोपनीयता के नाम पर जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा प्रत्याशियों को प्राप्त मतों को उनको नहीं बताया जा रहा है। कई प्रत्याशियों ने उनसे शिकायत की है कि उनको अधिक मत मिले हैं जबकि फाइनल कंप्यूटर फीडिंग में उनको कम मत दर्शाए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि राजनीतिक दबाव में परिणाम बदले जा रहे हैं। डॉ गोविंद सिंह ने लिखा है कि लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में चक्रवार परिणामों की घोषणा की जाती थी। लेकिन यहां ऐसा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मतगणना की जानकारी छुपा कर रखना संदेह पैदा करता है।
अतः जिला पंचायत सदस्यों के मतगणना की जांच करा कर परिणाम से पहले कार्रवाई के लिए उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग से अपील की है।
पढ़िए पत्र में क्या लिखा है डॉक्टर गोविंद सिंह ने-
