18 C
Bhind
November 7, 2025
Headlines Today 24
क्राइमभिण्ड

दिनदहाड़े हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले तीन आरोपी मय हथियार के पुलिस की गिरफ्त में

परानिधेश भारद्वाज,

भिण्ड। 15 जनवरी को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सरोज नगर में दिनदहाड़े एक व्यक्ति के घर के बाहर फायर कर दहशत फैलाने वाले दहशतगर्द तीन युवकों को कोतवाली पुलिस ने पकड़कर हवालात में पहुंचा दिया है। साथ ही उनके कब्जे से दहशतगर्दी के लिए प्रयुक्त एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा राउंड भी पुलिस ने जब्त किए हैं।

पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे, नगर पुलिस अधीक्षक निशा रेड्डी के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सरोज नगर में हवाई फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को नीमवाली गली सुभाष नगर से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस दो खाली कारतूस जप्त किए गए हैं।

आरोपियों द्वारा दिनांक 15-01-2023 को करीब शाम 4:00 बजे सरोज नगर में एक महिला के घर में जाकर गाली गलौज की तथा हवाई फायरिंग की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आया था। वीडियो तथा अन्य तकनीकी साक्ष्य की मदद से तीनो आरोपियों के नाम पता कर थाना कोतवाली में उक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 20 / 23 धारा 336, 294, 506, 34 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।

इनकी हुई गिरफ्तारी-

1-इमरान उर्फ पठान पुत्र हफीज खान उम्र ३० साल निवासी खिड़कियां मोहल्ला भिंड

2-बंदरा उर्फ इरफान पुत्र बब्बू खान उम्र 24 साल निवासी नीम वाली गली सुभाष नगर भिंड

3-छोटू उर्फ चेट्टी उर्फ कासिम पुत्र मुस्तकीम खान उम्र 30 साल निवासी सरोज नगर भिंड

तीनों आरोपी हैं आपराधिक पृष्ठभूमि के

इमरान उर्फ पठान के विरुद्ध थाना कोतवाली में 9 अपराध, बंदरा उर्फ इरफान के विरुद्ध 04 अपराध ,छोटू उर्फ चेंटी उर्फ कासिम के विरुद्ध चार अपराध लड़ाई झगड़े, मारपीट, गाली गलौज करने तथा अवैध हथियार रखने से संबंधित पूर्व से पंजीबद्ध हैं।

उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविंद्र शर्मा, प्रधान आर सुनील यादव, प्रधान आर सतेंद्र भदौरिया, प्रधान आर रमाकांत शर्मा आर राहुल राजावत, आर अनिल शर्मा की मुख्य भूमिका रही ।

कोतवाली थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा
Headlines Today 24

Related posts

कांग्रेस की नारी सम्मान योजना पर भाजपा नेत्री का पलटवार

Headlines Today24

आचार संहिता लगते ही पुलिस आई एक्शन में, वाहनों पर की यह कार्रवाई

Headlines Today24

भाजपा सरकार से जीतू पटवारी जी की जान को खतरा- धर्मेंद्र सिंह भदौरिया पिंकी

Headlines Today24