23.9 C
Bhind
July 15, 2025
Headlines Today 24
खेलभिण्डमध्यप्रदेशमुरैना

चंबल मैराथन का हुआ शुभारंभ, गाजीपुर,फिरोजाबाद और आगरा तक के धावकों ने दिखाया दमखम

इंडियन आर्मी में चंबल रेजिमेंट बनवाने की मांग मजबूती से उठी

परानिधेश भारद्वाज,

मुरैना/भिंड: भारतीय सेना के अंदर चंबल रेजिमेंट लागू करो मांग को लेकर दो दिवसीय चंबल मैराथन का शुभारंभ हो गया। चंबल परिवार द्वारा आयोजित चंबल मैराथन-3 के पहले दिन पांच किलोमीटर और दस किलोमीटर दौड़ की प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें कई प्रदेशों के धावकों ने हिस्सा लिया। पं. राम प्रसाद बिस्मिल संग्रहालय से अंबाह रोड पर सैकड़ों धावकों ने अपना दमखम दिखाया।

सुबह से ही संग्रहालय पर मैराथन में हिस्सा लेने के लिए धावकों का तांता लगा रहा। चंबल मैराथन के तीसरे संस्करण के पहले दिन कामनवेल्थ मेडलिस्ट भुवनेश कुमार यादव, खेल प्रशिक्षक नरेन्द्र सिंह तोमर, चंबल संभाग के पुरातत्व अधिकारी डॉ. अशोक शर्मा, अभ्युदय आश्रम की संचालिका श्रीमती अरूणा छारी, चंबल प्रकाशन विभाग के प्रभारी डॉ. कमल कुमार कुशवाहा, सोशल एक्टिविस्ट आशा सिंह सिकरवार एडवोकेट अतिथि रहे। संग्रहालय स्थित अमर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के बाद सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चंबल मैराथन के लिए भेजा गया संदेश पढ़ा गया। इसके बाद फीता काटकर अतिथियों द्वारा चंबल मैराथन का सामूहिक रूप से प्रारंभ कराया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार विनोद त्रिपाठी ने किया।

चंबल परिवार से जुड़े अतर सिंह तोमर, सरपंच कल्लू पहलवान, अजय सिंह सिकरवार, अमर सिंह तोमर, उमेश गोंहजे, अनीस खान, शिक्षक लोकेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह तोमर, आदिल खान, चन्द्रोदय सिंह चौहान, रुद्रप्रताप सिंह राठौर, शरद कुमार, श्याम सिंह सिकरवार की अगुवाई में संपन्न हुआ। मैराथन के दौरान जिला पुलिस प्रशासन और जिला चिकित्सालय का सहयोग रहा।

पांच किमी दौड़ प्रतियोगिता की पुरूष वर्ग में फिरोजाबाद जनपद के अनुज यादव प्रथम स्थान, गाजीपुर जनपद के उदयवीर द्वितीय स्थान, मुरैना जनपद के राहुल कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहे। वहीं 5 किमी की महिला वर्ग में आगरा जनपद की अनुराधा चाहर प्रथम स्थान, मुरैना जनपद की रचि द्वितीय स्थान, भिंड जनपद की अपर्णा का तृतीय स्थान रहा।

दस किमी दौड़ प्रतियोगिता की पुरूष वर्ग में मुरैना जनपद के दीपक तोमर प्रथम स्थान, मुरैना जनपद के मान सिंह चौहान द्वितीय स्थान, भिंड जनपद के देवेन्द्र कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं दस किमी की महिला वर्ग में मुरैना जनपद की खुशिया नागर प्रथम, नेहा जाटव द्वितीय और प्रज्ञा छारी ने तृतीय स्थान हासिल किया। अतिथियों द्वारा हर श्रेणी में 11 स्थान पाने वाले धावकों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। चंबल मैराथन-3 के पहले दिन शामिल होने वाले सभी धावकों को आयोजन समिति की तरफ से प्रमाण पत्र दिया गया।

क्रांतिकारी लेखक डॉ. शाह आलम राना ने बताया कि चंबल मैराथन-3 के दूसरे दिन 15 जनवरी को सेना दिवस के अवसर पर 21.0975 किमी और 42.195 किमी की दौड़ प्रतियोगिता होगी। यह प्रतियोगिता प्रातः 8 बजे मुरैना सिटी स्थित पं. राम प्रसाद बिस्मिल संग्रहालय से शुरू होकर अंबाह बाईपास से गुजरते हुए क्रांतियोद्धा बिस्मिल के पैतृक गांव बरबाई तक जाएगी, जहां चंबल मैराथन के तीसरे वर्ष का विधिवत समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।

Headlines Today 24

Related posts

CBSE कॉमर्स के छात्रों को घर बैठे मिलेंगी विषय से संबंधित सम्पूर्ण शिक्षा, नहीं पड़ेगी ट्यूशन या कोचिंग की जरूरत

Headlines Today24

परशुराम चल समारोह के लिए समाज के युवाओं ने किया वार्ड क्र.1एवं 2 में जनसंपर्क

Headlines Today24

प्रभाष चन्द्र जाटव को बनाया गया हिन्दू युवा संगठन का इंदौर प्रभारी, मिल रहीं बधाईयां

Headlines Today24