23.7 C
Bhind
July 15, 2025
Headlines Today 24
भिण्ड

गुरु का मार्गदर्शन ही हमें शिखर पर ले जाता है- डीएसपी पूनम थापा

परानिधेश भारद्वाज,

भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा आयोजित गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम की श्रंखला में शनिवार को शहर से 5 किलोमीटर दूर स्थित शासकीय हाईस्कूल रछेडी में आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि शहर की महिला डीएसपी पूनम थापा ने कहा कि हर किसी के जीवन में गुरु का विशेष महत्व होता है। मनुष्य को गुरु का महत्व समझना चाहिए और जीवन पर्यन्त उनका सम्मान करना चाहिए। उनके आशीर्वाद के बिना मनुष्य अधूरा है। गुरु को प्रणाम किये बिना हम कोई शुभ कार्य शुरू नहीं करते है। उनके द्वारा दी गयी शिक्षा मनुष्य को जीवन भर काम आती है। उनके आशीर्वाद से कीमती चीज़, उनके शिष्य के लिए और कुछ हो ही नहीं सकती है। गुरु के प्रति हमेशा शिष्य के मन में श्रद्धा होनी चाहिए, तभी शिष्य अपने कार्य के बारीकियों को भली भाँती सीख सकते है, साथ ही उन्होंने बच्चियों को गुड़ टच बेड टच के बारे में बताते हुए 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर लिखवाया।

इसी के कार्यक्रम में शाखा के संरक्षक डॉ विनोद सक्सेना ने सभी को स्वस्थ रहने के महत्वपूर्ण टिप्स बताये व भारत विकास परिषद के पांच सूत्र संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समर्पण पर प्रकाश डालते हुए सभी को परिषद की परिकल्पना व कार्यों के वारे में अवगत कराया।
परिषद के वरिष्ठ सदस्य श्रवण पाठक ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया, जिसके उपरांत कार्यक्रम में विद्यालय परिवार द्वारा स्वेटरों का वितरण कराया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों प्रियांशी आकाश, स्नेहा, खुशी, बहोरन, आनंद, शालू, सृष्टि, अंकुश, प्रियंजली को उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र व मैडल से सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय परिवार से नामांकित शिक्षक रामसजीवन भारद्वाज व इन्द्रपाल सिंह कुशवाह को माल्यार्पण कर आगामी शिक्षक सम्मान हेतु नामांकित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे शाखा अध्यक्ष डॉ. साकार तिवारी, सचिव धीरज शुक्ला, प्राचार्य मीनाक्षी यादव, वरिष्ठ सदस्य श्रवण पाठक, कार्यक्रम संयोजक गणेश भारद्वाज, मनोज दीक्षित, जयदीप सिंह, संतोष यादव, रामसजीवन भारद्वाज सहित विद्यालय परिवार के सदस्य व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Headlines Today 24

Related posts

गांजे की खेती पर एसपी की दबिश, मौके पर एसडीओपी व थाना प्रभारी भी दल बल के साथ

Headlines Today24

खेल कूद से जीवन में बढ़ता है आपसी भाईचारा – राघवेंद्र कांकर

Headlines Today24

वीरेन्द्र जैन का स्थान लेना सरल नहीं है…

Headlines Today24