परानिधेश भारद्वाज,
भिण्ड। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए आयोजित की गई हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षाओं के बुधवार शाम को 4 बजे घोषित किये गए परीक्षा परिणाम में भिण्ड जिले में संचालित सिटी सेंट्रल स्कूल के दो स्टूडेंट्स ने प्रदेश मेरिट में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की तो वहीं जिले की मेरिट में चार स्टूडेंट्स ने स्थान पाया। जिले में बेहतर परीक्षा परिणाम देने के लिए जिले की अग्रणी एवं प्रसिद्ध संस्था सिटी सेन्ट्रल स्कूल के कक्षा 12वीं कला संकाय ग्रुप के छात्र संदीप सिंह एवं छात्रा अंजलि बघेल ने 95.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया। जबकि जिले की मैरिट सूची में छात्रा खुशी शर्मा एवं लक्ष्मी भदौरिया ने 94 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में प्रथम स्थान व माही जैन ने 93.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के विज्ञान संकाय के छात्र आशीष कुशवाह ने 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
सभी सफल स्टूडेंट्स ने अपनी शिक्षण संस्था, अपने माता-पिता, गुरूजनों एवं जिले का नाम रोशन किया है। इस सफलता पर संस्था के संचालक राजेश शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी बी.एस. पाल, प्राचार्य पी. के. शर्मा, मनोज मिश्रा, रामभरत पाठक, डॉ. प्रभात पाठक, आलोक शर्मा, पुनीत शर्मा, संतोष श्रीवास्तव, शिवकुमार शुक्ला, सुनील शर्मा, पवन भदौरिया, कामिनी नामदेव, लवली दण्डौतिया, रिचा मुदगल, लवली यादव, हिमांशु तिवारी एवं पवन प्रकाश चतुर्वेदी सहित सभी शिक्षकों ने सफल छात्र-छात्राओं व उनके माता पिता को बधाई एवं शुभकामनाऐं प्रेषित कीं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
