25.8 C
Bhind
November 6, 2025
Headlines Today 24
भिण्डमध्यप्रदेशराजनीति

भगवा छोड़ नीला गमछा ओढ़ा पूर्व विधायक रसाल सिंह ने

परानिधेश भारद्वाज,

भिंड। जिले की लहार विधानसभा सीट पर भाजपा द्वारा अम्बरीष शर्मा उर्फ गुड्डू को पहली लिस्ट में ही टिकट देकर अपना उम्मीदवार बना दिया था। इसके बाद पूर्व विधायक रसाल सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को पत्र लिखकर बताया भी कि पिछली बार जब भाजपा ने उन्हें टिकट दिया था तब अम्बरीष शर्मा ने भाजपा से बगावत कर उनको हराने का काम किया था। गुड्डू की बगावत के बावजूद वह महज 9 हजार वोट के अंतर से चुनाव हारे थे।


ऐसे में अब जब भाजपा ने अम्बरीष को टिकट दिया है तो वह पिछली बार उनको हराने वाले व्यक्ति का प्रचार प्रसार नहीं कर सकते। अगर भाजपा अम्बरीश की जगह किसी और को टिकट दे देती है तो वह उसका पूरी तरह समर्थन करेंगे लेकिन अम्बरीश का बिल्कुल नहीं। लेकिन जब भाजपा द्वारा उनकी नहीं सुनी गई और रविवार को जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अम्बरीष के समर्थन में लहार में रोड शो करने पहुंचे तो आखिरकार उन्होंने रविवार को भाजपा जिला अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया और सोमवार को उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुनील बघेल के समक्ष भगवा गमछा उतार कर नीला गमछा ओढ़ लिया। अब वह बसपा के प्रत्याशी के तौर पर लहार से चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में अब भाजपा को एक बार फिर लहार में लोहे के चने चबाने पड़ सकते हैं।

Headlines Today 24

Related posts

विधानसभा के बजट सत्र में अब यह संगठन करेगा सरकार का घेराव

Headlines Today24

बागेश्वर धाम महंत अगर चमत्कारी हैं तो मध्य प्रदेश का कर्जा माफ कर दिखाएं – नेता प्रतिपक्ष

Headlines Today24

कांग्रेस ने की 144 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी

Headlines Today24