23.6 C
Bhind
September 21, 2025
Headlines Today 24
ग्वालियर

मानवता से परिपूर्ण कार्य करने का कोई निश्चित स्थान और समय नहीं होता- पूजा अरोरा

भिण्ड, पवन शर्मा

ग्वालियर- मानवता से परिपूर्ण कार्य करने का कोई निश्चित स्थान और समय नहीं होता इसी बात को हृदय में अंगीकृत करते हुए ग्वालियर शाखा की टीम निकल पड़ी फालका बाजार कार्मेल स्कूल चर्च परिसर के अंदर रह रही मानसिक रूप से अस्वस्थ बालिकाओं से मिलने।जहां पहुंचकर मानवता की टीम ने वहां पर मौजूद सर्व प्रथम मानसिक रूप से अस्वस्थ बच्चियों से मुलाकात की और उन्हें सर्दी से बचाव हेतु गर्म मौजे बाटें।
कहने को तो हम सभी को रास्ते में भटकते हुए असहाय लोगों की मदद करते हुए बहुत से लोग दिख जाते हैं परंतु मानवता की टीम सदैव कुछ अलग और विशेष करने का प्रयास करती है। एक विशेष गौर करने वाली बात यह है कि मानवता की ग्वालियर शाखा में सभी नारी शक्ति ही हैं और सभी बहनों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी संभाल रखी है। आज के इस पुनीत कार्य के पुण्यार्जक पूजा अरोरा, नीतू राजावत, कविता पुरी, आकांक्षा भदौरिया, वंदना तनेजा, चित्रा मुटरेजा, अनीता रिछारिया, अरुणा भोसले आदि बने।

Headlines Today 24

Related posts

कुत्ता घुमा रहे शख्स के गले से बाइक सवारों ने झपटी चैन

Headlines Today24

मर्डर केस में पुलिस ने जांच में बाहर किया आरोपियों को, कोर्ट ने दिए पुनः एफआईआर के आदेश

Headlines Today24

तथाकथित संत मिर्ची बाबा ने फिर कराया अपना अपमान, राजनैतिक मंच पर जगह नहीं मिली तो बैठा जमीन पर

Headlines Today24