25.4 C
Bhind
November 6, 2025
Headlines Today 24
Uncategorizedदेशभिण्डमध्यप्रदेश

रात को तीन बजे तक NDRF ने कलेक्टर एसपी की मौजूदगी में चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, ग्राउंड जीरो से देखिये यह लाइव रिपोर्ट

भिण्ड में लगातार बढ़ रहा है नदियों का जलस्तर

देर रात को गांव बाढ़ से गिरने पर रात को 12:00 बजे के बाद चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन

3:00 बजे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF द्वारा 60 लोगों का किया गया रेस्क्यू

कलेक्टर एसपी ने ग्राउंड जीरो पर खड़े होकर कराया रेस्क्यू

  • ग्राउंड जीरो से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

चंबल एवं सिंध नदी के साथ ही इसकी सहायक नदियों में भी जल स्तर बेहद तेजी से बढ़ रहा है, जिसके चलते वेसली नदी में भी पानी कई फ़ीट ऊपर तक आ गया है। ऐसे में कई गांव भयंकर बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। इन नदियों के आसपास के ज्यादातर गांव टापू बन गए हैं। इन गांवों में फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए रात को 12 बजे एनडीआरएफ की टीम पहुंची और दो बोट से चुन्नाई गांव के लिए रवाना हुई। जिला कलेक्टर सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह खुद रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाले हुए रात को 3 बजे तक मैदान में डटे रहे।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=h-6yqPr4muE[/embedyt]

आपको बता दें पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने सुबह के समय सबसे पहले 24 घंटे से बाढ़ के पानी में फंसे एक बुजुर्ग को टीम के साथ जाकर खुद रेस्क्यू कर निकाला था और पूरे दिन कलेक्टर एवं एसपी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रेस्क्यू कार्य चलाया। यह सिलसिला रात को 3 बजे तक बदस्तूर जारी रहा।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=AP5r6OeZ2n4[/embedyt]

रात को सूचना मिली कि भिण्ड भारौली रोड पर चुन्नाई का पुरा गांव में पानी भरने से कई लोग फंसे हुए हैं। युवा तो गांव से बाहर निकल आये। लेकिन बुजुर्ग एवं महिलाएं गांव में बढ़ के पानी से घिर गए। जिन्हें निकलने के लिए आधी रात को एनडीआरएफ की टीमके साथ कलेक्टर एवं एसपी पहुंचे। और लगभग 50 से 60 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया। यही नहीं छोटे जानवरों को भी रेस्क्यू कर बोट के जरिए निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

हालांकि कुछ परिवारों के मुखिया गांव में ही अपने जानवरों की रखवाली करने के लिए रुक गए हैं। उनका कहना है कि वह तैर सकते हैं और अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं। जिसके बाद रात को 3:00 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन बंद किया गया। कलेक्टर एवं एसपी का कहना है कि अब सुबह के समय अन्य गांवों से भी लोगों को रेस्क्यू किया जायेगा।
बाइट- सतीश कुमार एस, कलेक्टर भिण्ड[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=3i80looJ2Qo[/embedyt]
बाइट- मनोज कुमार सिंह, एसपी भिण्ड[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Z-e2WujJZo0[/embedyt]

Headlines Today 24

Related posts

परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिकाओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

Headlines Today24

सीबीएसई सेकेण्डरी एवं सीनियर सेकेण्डरी के परीक्षा परिणाम में सिटी सेन्ट्रल स्कूल ने फिर मारी बाजी

Headlines Today24

रात्रि में आवारा घूमने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने शुरू की रात्रि चेकिंग

Headlines Today24