25.4 C
Bhind
November 6, 2025
Headlines Today 24
भिण्ड

मुख्यमंत्री के आगमन से पहले कोतवाली पुलिस ने चलाया जोरदार चेकिंग अभियान

परानिधेश भारद्वाज,

भिण्ड। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सिटी कोतवाली थाना पुलिस द्वारा शहर भर में चेकिंग अभियान चलाकर होटल, लॉज, धर्मशालाओं, ढाबों के साथ ही एटीएम, बैंक, धार्मिक स्थल आदि की जांच की गई। साथ ही सड़कों पर घूम रहे लोगों से भी पूछताछ की गई।

पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे तथा नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा रेड्डी के निर्देशन में भिंड शहर में स्थित सभी होटल धर्मशाला, लॉज, ढाबे, बैंक, एटीएम, धार्मिक स्थल आदि चेक किए गए। चेकिंग के दौरान होटल में रुके बाहरी व्यक्तियों की आईडी भी चेक की और आने का कारण जाना। रात्रि में आने जाने वालों को भी रोक रोक कर पूछताछ की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 फरवरी को विकास यात्रा हेतु भिंड आ रहे हैं, इसको लेकर पुलिस द्वारा सतर्कता बरतते हुए उक्त चेकिंग की गई। इसमें थाना प्रभारी कोतवाली निरी. रविन्द्र शर्मा व उनकी टीम ने जांच अभियान चलाया।

.

.

Headlines Today 24

Related posts

मास्टर खेलों में राधेगोपाल ने तीन भाइयों और मित्रों के साथ मिलकर जीते 7 गोल्ड, 6 सिल्वर एवं 3 कांस्य पदक

Headlines Today24

स्पाइसजेट की कई नई उड़ानें शुरू, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया औपचारिक उदघाटन

Headlines Today24

जिन्होंने दिन भर उड़ाई कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां, वही दे रहे थे इसका पालन करने और मास्क पहनने की नसीहत

Headlines Today24