23.6 C
Bhind
September 21, 2025
Headlines Today 24
देशभिण्डभोपालमध्यप्रदेश

नेता प्रतिपक्ष ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर पंचायत निर्वाचन मतगणना पर उठाए सवाल!

परानिधेश भारद्वाज

नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने भिंड जिले में चल रही पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया में धांधली की संभावना का आरोप लगाते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह को पत्र लिखकर जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा गोपनीयता के नाम पर प्राप्त मतों और कंप्यूटर में की गई फीडिंग में अंतर बताते हुए जिला पंचायत मतगणना की जांच कर उचित कार्यवाही किये जाने के लिए मांग की है। उन्होंने लिखा है कि प्राप्त मतों को प्रत्याशियों को नहीं बताया जा रहा है और कंप्यूटर में फीडिंग के समय उन में गड़बड़ी की जा रही है। उन्होंने परिणाम घोषित होने से पूर्व चुनाव आयुक्त को मामले में संज्ञान लेने की अपील की है।

दरअसल नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के दूसरे चरण की मतगणना के दौरान एक पत्र राज्य निर्वाचन आयुक्त बी पी सिंह के नाम लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि गोपनीयता के नाम पर जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा प्रत्याशियों को प्राप्त मतों को उनको नहीं बताया जा रहा है। कई प्रत्याशियों ने उनसे शिकायत की है कि उनको अधिक मत मिले हैं जबकि फाइनल कंप्यूटर फीडिंग में उनको कम मत दर्शाए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि राजनीतिक दबाव में परिणाम बदले जा रहे हैं। डॉ गोविंद सिंह ने लिखा है कि लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में चक्रवार परिणामों की घोषणा की जाती थी। लेकिन यहां ऐसा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मतगणना की जानकारी छुपा कर रखना संदेह पैदा करता है।
अतः जिला पंचायत सदस्यों के मतगणना की जांच करा कर परिणाम से पहले कार्रवाई के लिए उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग से अपील की है।
पढ़िए पत्र में क्या लिखा है डॉक्टर गोविंद सिंह ने-

Headlines Today 24

Related posts

विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों का आयोजन कर मनाया गया खेल दिवस, हॉकी के जादूगर स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद को किया गया याद

Headlines Today24

भाजपा ने 92 उम्मीदवारों की सूची की जारी

Headlines Today24

राम का विरोध करने वालों का पतन और आदर करने वालों का उत्थान होता है- शंकराचार्य

Headlines Today24