23.6 C
Bhind
September 21, 2025
Headlines Today 24
देशधर्मभिण्ड

काशी धर्मपीठ शंकराचार्य पहुंचे भिण्ड, 26 तक रहेंगे अमन आश्रम परा में

परानिधेश भारद्वाज

भिण्ड। सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार एवं विश्व मानवता के कल्याण हेतु भक्तों के निवेदन पर पूज्यपाद अनंतश्री विभूषित काशीधर्मपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नारायणानन्द तीर्थ महाराजश्री का चम्बल प्रवास कार्यक्रम अमन आश्रम, परा, तहसील- अटेर, जिला- भिण्ड, मध्यप्रदेश में मंगलवार को हुआ है। जहाँ पर 26 जून दिन रविवार तक महाराजश्री प्रवास करेंगे।

आगमन के पश्चात भक्तों को उपदेश देते हुए महाराजश्री ने कहा कि, फल की कामना को त्यागकर ईश्वरार्पण बुद्धि से कर्म करने वाला पुरुष सन्यासी तथा योगी है। वास्तव में कर्मयोग की प्रशंसा करने की दृष्टि से ही उसे सन्यासी के समकक्ष कहा गया है। निष्काम कर्म की साधना द्वारा चित्त शुद्ध होने पर ज्ञान का उदय हो जाता है तथा कर्मयोग के साधक को भी ज्ञान प्राप्ति हो जाती है। कर्म, भक्ति अथवा ज्ञान परमात्मा के साथ एकत्व स्थापित करने पर योग हो जाते हैं। भक्ति भाव पूर्ण योगी सर्वश्रेष्ठ योगी होता है। शंकराचार्य जी ने बताया कि भगवान शिव का चरित्र श्रवण समस्त मानव जाति के लिए आध्यात्मिक उन्नति का परम साधन है। मनुष्य का यथार्थ जीवन एवं जीवन का मूल श्रोत उसके भीतर ही होते हैं तथा बाहरी जगत केवल व्यवहार जगत अथवा कर्मक्षेत्र होता है।

मनुष्य जीवन में गुरु चरणाश्रय के बिना अनेकों दुःख आते हैं। ईश्वर हमारे पास ही रहते हैं लेकिन बिन गुरुकृपा के ईश्वर की प्राप्ति नहीं होती है। पुण्य कर्म जन्य क्रिया से उत्पन्न होता है। गुरु के उपदेश से होने वाला आत्मदर्शन ही समस्त देवताओं का प्रशस्त दर्शन है।

नारायण सेवा समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले वर्ष 21 से 30 मार्च तक काशीधर्म पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नारायणानंद तीर्थ जी के सानिध्य में अमन आश्रम परा में विशाल शिवशक्ति महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया जायेगा। जिसकी तैयारियां जल्द ही शुरू होंगी। यज्ञ में समस्त क्षेत्रवासियों की सहभागिता रहेगी।

शंकराचार्य स्वामी नारायणानंद तीर्थ जी के दर्शन करते हुए भक्तगण
Headlines Today 24

Related posts

पुलिस ने दो हथियार तस्करों को दबोचकर जब्त किए 6 अवैध हथियार

Headlines Today24

बिजली कटौती एवं बिगड़ी हुई विद्युत व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने किया यह काम

Headlines Today24

जब सरकार ने नहीं सुनी तो अब युवा मिलकर करेंगे महात्मा गांधी जयंती पर सड़क का निर्माण

Headlines Today24