23.6 C
Bhind
September 21, 2025
Headlines Today 24
भिण्डमध्यप्रदेश

एकता की एक पहचान सबका सब करें सम्मान, छात्र नेता अमन भारद्वाज ने दी सभी को एकता के सूत्र की सीख

भोपाल। युवा छात्र नेता पं. अमन भारद्वाज ने देश के सभी युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें एकता के सूत्र में बंधकर देश के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान देने की अपील की। उन्होंने देश के हर युवा को जागने का आवाह्नन किया एवं देश के प्रत्येक युवा को स्वामी विवेकानंद के उस वाक्य से अवगत कराया कि छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति होती है और उठो जागो और तब तक मत रूको जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए। साथ ही भारद्वाज ने कहा देश हमें सबकुछ देता है हम भी देश को कुछ देना सीखें।

आपको बता दें 9 सितंबर को छात्र नेता अमन भारद्वाज का जन्म हुआ था। इसी बीच उनसे प्रियजनों एवं उनसे प्रेरित साथियों, समर्थकों, संगठन कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जन्मदिन मनाया जाता है। हजारो युवाओं द्वारा बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं देने वाले सभी साथियों का अमन भारद्वाज द्वारा अभिवादन भी दिया गया। यह सिलसिला कई सालों से चला आ रहा है।

छात्र नेता भारद्वाज ने कहा आज हमारे देश कि आज देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। साथ ही भारद्वाज ने कहा अनेकता में एक हमारे देश हिंदुस्तान की विशेषता है और एकता की एक पहचान है कि सबका सब करें सम्मान। साथ ही देश के कोने कोने के युवाओं में जोश भरते हुए आवाहन करते हुए भारद्वाज ने कहा देश में अपना नहीं बल्कि दुनिया में देश का नाम रोशन करें। उन्होंने सभी युवाओं से ज्ञान अर्जित करने का आग्रह किया और युवाओं से महापुरुषों से प्रेरणा लेते हुए उनके मार्गदर्शन में उनके द्वारा दिखाए गए पथ पर चलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा आचार्य चाणक्य, स्वामी विवेकानंद जी, पं अटल बिहारी बाजपेयी जी के मार्गदर्शन पर हर युवा को चलना चाहिए।

आपको बता दें देश की छात्र राजनीति में अमन भारद्वाज एक जाना पहचाना नाम है जो अपनी कड़ी मेहनत के साथ बहुत कम उम्र में देश की छात्र राजनीति में शीर्ष पर अपना मुकाम बना रहे हैं। अगर छात्र नेता के व्यक्तित्व जीवन पर प्रकाश डालें तो वर्तमान समय में वह छात्र राजनीति में काफी सक्रिय रहते हैं।

9 सितंबर को सामान्य ब्राह्मण परिवार में जन्मे छात्र नेता अमन भारद्वाज मध्यप्रदेश राज्य के भिंड जिले के निवासी हैं एवं उनका मूल क्षेत्र अटेर है। उनका मूलतः ग्रह गाँव बढ़पुरा है। उनका बचपन का नाम पंडित जी है। उनके परम स्नेही भी इसी नाम से उन्हें संबोधित करते हैं।

वर्तमान समय में छात्र नेता भारद्वाज विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में मध्यभारत में प्रमुख जिम्मेदारी, दायित्व का निर्वाहन कर रहें हैं। वह 12 साल की उम्र से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आर एस एस से जुड़ गए थे। सक्रियता के साथ कार्य करते हुए वह संगठन में कई जिम्मेदारियों को भी निभा चुके हैं। वर्तमान में वह मध्य भारत में प्रमुख जिम्मेदारी, दायित्व का निर्वाहन कर रहें हैं। इसी प्रकार जिम्मेदारियों को देखते हुए संगठन के शीर्ष नेतृत्व में उनकी लगन, निष्ठा, सक्रियता एवं राष्ट्र हित और छात्र हित की कार्यशैली और व्यक्तित्व को देखते हुए काफी पकड़ मानी जाती है। अमन भारद्वाज की जमीनी स्तर पर भी अच्छी पकड़ है। उनके बारे में हजारों युवाओं एवं कार्यकर्ताओं की राय है कि छात्र नेता अमन भारद्वाज देश की भविष्य की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। लोकप्रिय छात्र नेता भारद्वाज मध्यप्रदेश के साथ ही देश की युवा राजनीति में जमीनी स्तर पर भी काफी असर माना जाता है। वह छात्र हित और राष्ट्र हित के मूल मुद्दों को बेझिझक उठाते हैं और संगठन में काफी सक्रिय रहते हैं। देश के युवाओं के साथ साथ हर वर्ग में उनकी काफी अच्छी पैठ मानी जाती है। संगठन के साथ जमीन स्तर पर भी छात्र नेता भारद्वाज का प्रभाव काफी तेजी से बढ़ रहा है।

Headlines Today 24

Related posts

छात्राओं द्वारा बनाई गई ऐसी सुंदर रंगोली के जरिये दी गई यातायात नियमों की जानकारी

Headlines Today24

वोटर्स पर पकड़ बनाने के लिए गोहद विधानसभा में जमकर पसीना बहा रही महिला नेत्री

Headlines Today24

बेजुबान प्राणियों के लिए भाविप ने दान दी खाद्य सामग्री

Headlines Today24