परानिधेश भारद्वाज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनता का आर्शीवाद लेने सोमवार को सागर संभाग के छतरपुर, पन्ना और सागर जिले में जनआशीर्वाद रैली निकाली और नगरीय निकाय चुनाव में जनता के बीच पहुंचकर प्रत्याशियों को जिताने के लिए समर्थन मांगा। छतरपुर और पन्ना के रोड शो में थके हारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सागर में आखिर में पहुंचे और रात 9:30 बजे उनका रोड-शो चल रहा था। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर के पंजे पर सवार होकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंंह का स्वागत किया।
जब अपने रथ से उतरकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता के बीच पहुंचे तो धक्का-मुक्की में कुछ कार्यकर्ता पीछे की ओर गिर पड़े। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें देखते ही अपना हाथ उन्हें उठाने के लिए बढ़ाया। इसी दौरान अन्य कार्यकर्ताओं ने सहारा देकर जमीन पर गिरे कार्यकर्ताओं को उठाया और शिवराज सिंह चौहान भी उनको नमस्कार कर आगे बढ़ चले।
यह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सहृदयता ही है कि उन्होंने जमीन पर गिरे कार्यकर्ताओं को उठाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया। हालांकि इस दौरान उनके चेहरे पर थकान साफ नजर आ रही थी और वह फूलों की पंखुड़ियों से घिरे अपने चश्मे को बार-बार साफ कर रहे थे।