18 C
Bhind
November 7, 2025
Headlines Today 24
धर्मभिण्ड

संस्कृति सप्ताह के छठवें दिवस वृद्धजनों के बीच वस्त्र एवं भोजन काकिया गया वितरण

भाविप सदस्यों ने अपना जन्म दिवस वृद्ध आश्रम में मनाया

भारत विकास परिषद शाखा जागृति के द्वारा चलाए जा रहे संस्कृति सप्ताह के छठवें दिन सभी सदस्यों ने निराश्रित भवन में पहुंचकर बुजुर्गों के बीच समय बिताया। परिषद के कार्यकर्ताओं ने परिषद के सेवा प्रकल्प के अंतर्गत स्थानीय वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों को घर से निर्मित भोजन अपने हाथों से परोसा एवं उन्हें अंग वस्त्र भेंट किए। समस्त बुजुर्गों को माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र देकर अपने हाथों से भोजन परोसा गया। यह लम्हा अत्यंत अविस्मरणीय और भावनात्मक रहा। परिवार सहित शाखा सदस्यों ने बुजुर्गों के प्रति अपना स्नेह और भावनात्मक समय बिताया । उनसे उनकी आवश्यकता पूछी और भविष्य में माह में एक बार उनके बीच आने का संकल्प भी लिया।

इस अवसर पर शाखा सचिव रत्ना कुशवाह ने बताया कि आज संस्कृत सप्ताह के छठवां दिवस पर शाखा की दो सदस्यों का जन्मदिवस भी है । शाखा सचिव रत्ना कुशवाह एवं सदस्य एडवोकेट रश्मि भदौरिया का जन्म दिवस बुजुर्गों ने सनातन विधि तिलक वंदन एवं दीप प्रज्वलन से संयुक्त तौर पर मनाया।

इस अवसर पर शाखा उपाध्यक्ष सुनीता सोनी, आभा जैन, रेखा अग्रवाल, अरुणा पाठक, उषा नगरिया, हेमलता द्विवेदी, दीपशिखा शर्मा, पुष्पा चतुर्वेदी, अंजू शर्मा, गीता दीक्षित, अंजू गुप्ता, अन्नपूर्णा शर्मा, सत्यव्रत अग्रवाल, राजेश गुप्ता, शिखा चावला, देवकांत बरुआ, मनोज दीक्षित, डॉक्टर दीपक चावला, धीरज शुक्ला, प्रियांशी शर्मा, गगन शर्मा, लक्ष्मी, राहुल कुशवाह, नीरज जैन एवं आश्रम के सदस्य उपस्थित रहे।

Headlines Today 24

Related posts

अतिक्रमण हटाये बिना किया जा रहा नाले का निर्माण कार्य, लोगों का आरोप नहीं रहेगी गुणवत्ता

Headlines Today24

किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने कलेक्टर से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन,

Headlines Today24

जिला चिकित्सालय में पदस्थ फार्मासिस्ट की सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई

Headlines Today24