मध्य प्रदेश के भिंड जिले में लूट के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस के ऊपर हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर ग्रामीणों द्वारा पुलिस की पकड़ से आरोपी को छुड़ा लिया गया, साथ ही उनके हथियार लूटने की भी कोशिश की गई। जिसके बाद पुलिस बैरंग वापस लौट आई। हालांकि पुलिस द्वारा महिलाओं सहित 10 ज्ञात एवं नौ अज्ञात लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल अभी चुनावों का समय चल रहा है और पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान द्वारा सभी थाना प्रभारियों को फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। इसी दौरान एंडोरी थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि दिसंबर 2021 में शराब की दुकान से कैश और शराब की लूट का एक आरोपी छोटू तोमर एंडोरी में ही है। जिसके बाद एंडोरी थाना प्रभारी नागेश शर्मा अपना पुलिस फोर्स लेकर दबिश देने पहुंचे और उन्होंने आरोपी को पकड़ भी लिया। लेकिन आरोपी को बचाने के लिए उसके परिजनों सहित डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने पुलिस पार्टी को घेरकर उनपर हमला कर दिया। यही नहीं लोगों ने पुलिस के हथियार भी छीनने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी नागेश शर्मा की रिवाल्वर को भी छीनने का प्रयास किया, लेकिन थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए रिवाल्वर को अपने हाथ में ले लिया और भीड़ से बाहर निकले। थाना प्रभारी के महज कुछ कदम आगे जाने पर ग्रामीणों द्वारा पुलिस कर्मियों की बंदूकें छीनने का प्रयास भी किया गया। लेकिन हाथ में रिवाल्वर लिए थाना प्रभारी जैसे ही पीछे लौटे तो ग्रामीण वापस हुए और पुलिसकर्मियों की बंदूकें बच सकीं। लेकिन इस जद्दोजहद में ग्रामीण पुलिस की पकड़ से आरोपी को छुड़ा ले गए। वहीं ज्यादा भीड़ देखते हुए पुलिस पार्टी ने भी मौके से निकलने में ही भलाई समझी। हालांकि कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोट भी आई हैं। जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के परिजनों सहित 10 ज्ञात एवं 9 अज्ञात लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि

