भिण्ड,पवन शर्मा
(कहा कमलनाथ सरकार बनते ही पूरी होगी आंगनवाड़ीऔर ऊषा आशा बहनों की मांगे)
भिण्ड – जिला कांग्रेस पार्टी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों को पूरा नहीं करने के लिए भाजपा की शिवराज सरकार की आलोचना की है । कांग्रेस मीडिया विभाग की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कांग्रेस प्रवक्ता अनिल भारद्वाज ने महिला बाल विकास विभाग में परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका मिनी कार्यकर्ता और आशा ऊशा कार्यकर्ताओ की मांग का समर्थन करते हुए भाजपा सरकार पर बहिनों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। आंगन वाडी कर्मचारी 15 मार्च से केन्द्र बंद काम बंद सामुहिक रुप से अनिश्चितकालीन हड़ताल संयुक्त मोर्चा के बैनर पर है । कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर मांगे पूरी करने की मांग करते हुए कहा एक तरफ तो शिवराज सरकार लाडली बहिना योजना चलाने की बात करती है और दूसरी तरफ हड़ताल पर बैठी बहिनों के साथ सौतेला व्यवहार कर उनके हकों को मारने का कार्य कर रही है। इससे भाजपा की कथनी और करनी में अंतर स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
श्री भारद्वाज ने आरोप लगाया कि केंद्र में भी भाजपा सरकार और राज्य में भी सरकार इनकी फिर अधिक कार्य और कम वेतन क्यों? भारद्वाज ने कहा कि राज्य सरकार आंगनबाड़ी कर्मचारियों को ग्रेच्युटी के भुगतान के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन नहीं कर रही है। साथ ही आंगनबाड़ी कर्मचारियों की सहायता पेंशन और कल्याण लक्ष्मी योजनाओं को रद्द कर दिया गया, जबकि उन्होंने ग्रेच्युटी, टीए, डीए और वेतन वृद्धि के भुगतान की मांग को पूरा करना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा १५ माह की कमलनाथ सरकार ने आगनवाड़ी कर्मचारीयों की मांगों को गंभीरता से लेकर विचार कर योजना बनाने का प्लान तैयार किया था। लेकिन भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या कर सरकार गिराकर उसे पूरा नही होने दिया। लेकिन जल्द आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनाने में विश्वास जता रही है। सरकार बनते ही लोकप्रिय पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बहिनों की मांगों को पूरा करेंगे।