परानिधेश भारद्वाज,
भिण्ड। युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र संगठन जिला भिंड के जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू के निर्देशानुसार भिंड ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर आशुतोष शर्मा नंदू और अंकित दुबे के द्वारा गहन युवा स्वयंसेवी कार्यक्रम का आयोजन ऑस्टिन इंटरनेशनल स्कूल न्यू रेलवे स्टेशन में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शैलेंद्र शर्मा प्रबंधक ऑस्टिन इंटरनेशनल मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आकाश गौतम द्वारा की गई।
मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र से जुड़कर युवा अपनी नेतृत्व क्षमता का विकास कर सकते हैं और सामाजिक गतिविधियों से जुड़कर समाज को नई दिशा दे सकते हैं। इसलिए वे सभी नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवी बनकर सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़ें।

ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आशुतोष शर्मा नंदू ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए कहा कि हम स्वयं का निर्माण करके ही अपने देश का निर्माण कर सकते हैं। इसलिए हमें स्वयं में बदलाव कर अच्छी आदतों के साथ आगे बढ़ना है, तभी हमारा राष्ट्र श्रेष्ठ बन सकेगा। प्रत्येक राष्ट्र में युवाओं की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।
भिंड ब्लॉक स्वयंसेवक अंकित दुबे ने नेहरू युवा केंद्र संगठन के बारे में बताते हुए गहन युवा स्वयंसेवी फार्म के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में युवा भागीदारी से जन आंदोलन में युवाओं ने स्वैच्छिक गतिविधियों में पौधारोपण और स्वच्छता का कार्यक्रम कर सेवा और सशक्तिकरण का संदेश दिया। कार्यक्रम में सर्वे भवंतु सुखिनः युवा मंडल के सचिव आकाश शर्मा, नीरज शर्मा, आरती कुशवाह, प्रियंका नरवरिया, रूबी खान, दीपेंद्र भदोरिया आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन अनुज यादव ने किया।