भिंड जिले में 21 जून को वैक्सीनेशन का महा अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जिले के 184 टीकाकरण केंद्रों पर लोगों को नि:शुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी। टीकाकरण केंद्रों को जिले के 26 थानों के अनुसार 26 भागों में बांटा गया है। आप अपने थाने के सामने अपने वैक्सीनेशन सेंटर को देख सकते हैं। इसके लिए पहले से किसी रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि सेंटर पर ही ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगाई जाएगी। लोगों को वैक्सीनेशन के लिए बुलाने के लिए बाकायदा जिला प्रशासन द्वारा आमंत्रण पत्र भी जारी किया गया है। देखिए थाना वार पूरी लिस्ट और वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचिये अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर…