18 C
Bhind
November 7, 2025
Headlines Today 24
ग्वालियरदेशराजनीति

दिग्विजय सिंह को जब सवाल का जवाब देते नहीं बना तो भड़क गए और दिखाने लगे पत्रकार को उंगली

परानिधेश भारद्वाज,

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता वायनाड से सांसद रहे राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने के बाद कांग्रेस द्वारा देश भर में धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं। वहीं ग्वालियर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने अपनी बात कही और पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए।


लेकिन जब एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि कांग्रेस के युवा नेता तो रूठे रूठे से घूम रहे हैं और ज्योतिरादित्य सिंधिया की राह पकड़ने की कोशिश में हैं वहीं क्या कांग्रेस बैशाखियों पर चलने वाले नेताओं के सहारे ही जीत हासिल करेगी?


हालांकि पत्रकार का सीधा सा इशारा कांग्रेस के मुख्यमंत्री के चेहरे कमलनाथ की ओर था लेकिन दिग्विजय सिंह ने इसका सीधा जवाब ना देते हुए इसे अपने ऊपर लेते हुए पत्रकार पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि क्या दिग्विजय सिंह वैशाखी के ऊपर चल रहे हैं। यह सवाल आपने कभी भाजपा नेताओं अथवा मोदी शिवराज से क्यों नहीं पूछा। वह तो कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस तक नहीं करते जबकि हम लोग आपके सामने बैठे हैं।

यही नहीं जब दिग्विजय सिंह पत्रकार वार्ता से जा रहे थे तब भी वह इस पत्रकार को उंगली दिखाते हुए कहते नजर आए कि आप अपमान करते हो। अब भला सीधा सा सवाल पूछ लिया तो वह अपमान कैसे हो गया? इसमें तो एक ही बात है कि शायद दिग्विजयसिंह भी उम्र के उसी पड़ाव पर हैं जिसपर कमलनाथ ऐसे में उन्होंने इस सवाल को अपने दिल पर ले लिया शायद। इसीलिए वह जवाब देने की बजाय बिफर पड़े।


देखिए दोनों वीडियो…

Headlines Today 24

Related posts

चुनावी घमासान – किसका होगा इम्तिहान? भिण्ड विधानसभा का जानिए पूरा समीकरण परानिधेश भारद्वाज के साथ

Headlines Today24

नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर पलटवार, कहा लहार में जनता की बापौती, दम है तो लड़कर दिखाएं चुनाव

Headlines Today24

18 को होने वाली मतगणना अब होगी 20 को, यह है कारण

Headlines Today24